Connect with us
dehradun Jolly grant airport 232 crore corruption scam by finance manager Rahul Vijay transfer case filed news toy
Image : सांकेतिक फोटो ( Dehradun Jolly grant airport scam)

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun news: जौलीग्रांट एयरपोर्ट में 232 करोड़ का घोटाला, मैनेजर राहुल गिरफ्तार Scam

Dehradun Jolly grant airport scam: देहरादून एयरपोर्ट के पूर्व वित्त प्रबंधक ने किया 232 करोड रुपए का घोटाला, खाते में ट्रांसफर की रकम ,आरोपी गिरफ्तार ..

dehradun Jolly grant airport 232 crore corruption scam by finance manager Rahul Vijay transfer case filed news toy: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर देहरादून हवाई अड्डे पर तैनात रहे वरिष्ठ वित्त प्रबंधक राहुल विजय पर 232 करोड रुपए का घोटाला करने का आरोप लगा है। जिसके चलते राहुल विजय पर शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत मे लिया गया है, वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand News: मिड डे मील में बड़ा घोटाला, तीन करोड़ डकार गए उपनल कर्मचारी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून हवाई अड्डे पर तैनात रहे वरिष्ठ वित्त प्रबंधक राहुल विजय के पास भारतीय विमान प्राधिकरण के वित्तीय लेनदेन का अधिकार दिया हुआ था। ऐसे में राहुल विजय ने विभिन्न कामों का फर्जी वर्क आर्डर दर्शाकर इस रकम को अपने खातों में ट्रांसफर किया। इतना ही नहीं बल्कि राहुल विजय को अभी भी इसी पद पर जयपुर हवाई अड्डे पर तैनाती दी गई है। सीबीआई जानकारी के अनुसार वरिष्ठ प्रबंधक चंद्रकांत पी ने बीते 18 अगस्त को सीबीआई को शिकायत कर कहा की वर्ष 2019-20 और 2022-23 के वित्तीय रिकॉर्ड की जांच की गई जिसमें कुछ अनियमितताएं पाई गई। इसके बाद जांच के लिए एक समिति का गठन हुआ जिसमें पता चला कि अनियमितताएं राहुल विजय की तैनाती के दौरान मिली है। इतना ही नही बल्कि फरवरी 2019 से अगस्त 2022 तक राहुल विजय ने अपने खाते में 232 करोड रुपए एएआई देहरादून के एसबीआई के खाते में ट्रांसफर किए हैं इस रकम से विभिन्न सामग्री खरीद और निर्माण आदि के खर्च दर्शाये गए हैं। शुरुआत में राहुल विजय ने बहुत छोटी-छोटी रकम अपने खातो में ट्रांसफर की जिसके कारण वो पकड़ मे नही आए।

जिसको दी जिम्मेदारी उसी ने कर दिया बड़ा घोटाला

बताते चले राहुल विजय ने जिन कामों के असली वर्क आर्डर बनाए थे उनके पैसे एएआई के ठेकेदार के खाते में जमा कर दिए जबकि नकली वर्क आर्डर की रकम अपने खाते में जमा करते रहे। इतना ही नहीं बल्कि इसके लिए उन्होंने देहरादून के SBI खाते की तीन यूजर आईडी बनाई। सीबीआई ने इस मामले में आरोपी राहुल विजय के खिलाफ जालसाजी धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

इस तरह किया घोटाला

राहुल विजय ने बीते 29 सितंबर 2021 में 67.81 करोड़ रुपए के फर्जी कार्य आदेश बनाएं। इसके अगले दिन 189 करोड़ की 17 अतिरिक्त फर्जी परिसंपत्तियों जिनमें बिजली से संबंधित भी थी यह भी बनाई गई। ये संपत्तियां देहरादून हवाई अड्डे पर थी ही नहीं जबकि यह सारी रकम राहुल विजय ने अपने खातों में ट्रांसफर कर ली थी। इसी तरह हवाई अड्डे पर 13 वास्तविक संपत्तियां थी जिनके वर्क आर्डर निकाले गए थे मगर राहुल विजय ने इसे शून्य से जोड़कर इन्हें 130 बना दिया। इसी तरह से 43 करोड़ की गलत एंट्री दिखाकर यह रकम अपने खाते में जमा कर दी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!