Dehradun Kargil martyr Wife : कारगिल में बलिदान हुए सैनिक की पत्नी ने मौत को लगाया गले, परिजनों में मचा कोहराम... Dehradun Kargil martyr Wife : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर बलिदानी सैनिक की पत्नी ने आत्मघाती कदम उठाते हुए मौत को गले लगाया है। जानकारी के मुताबिक महिला मानसिक रूप से परेशान थी जिसके चलते उसने घर में पंखे पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है । इस घटना के बाद से महिला के परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: दानकोट गांव में महिला ने गोशाला में फांसी लगाकर की आत्महत्या , क्षेत्र में फैली सनसनी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के बड़ोवाला जामुनवाली लाइन की निवासी बलिदानी विक्रम सिंह की 53 वर्षीय पत्नी बीरा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदगी चली गई। दरअसल बीरा देवी के पति विक्रम सिंह कुछ समय पहले कारगिल में शहीद हो गए थे जिसके बाद से बीरा देवी अपनी सास के साथ रहती थी और बीरा देवी कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। बीरा देवी की सास बीते सोमवार की सुबह जब बीरा को बुलाने उसके कमरे में गई तो उनके होश उड़ गए क्योंकि उनकी बहू पंखे से लटकी हुई थी जिसे देखकर बीरा की सास के पैरों तले जमीन खिसक गई और उनकी चीख पुकार मच गई। बीरा की सास की चीख पुकार सुनते ही उनके पड़ोसी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहाँ से उन्होंने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने बीरा देवी को पंखे से उतारकर 108 एंबुलेंस के जरिए जॉली ग्रांट हॉस्पिटल भेजा जहाँ पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक बीरा देवी का इकलौता बेटा है जो सेना मे तैनात है और वर्तमान में गंगानगर राजस्थान में अपनी सेवाएं दे रहा है। इस घटना की जानकारी मृतका के बेटे को दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या का है जिसकी जांच लगातार जारी है ।