Dehradun Lachhiwala Bull Fight : लच्छीवाला मे आवारा सांड ने स्कूटी सवार दो लोगो को मारी जबरदस्त टक्कर, दोनों की गई जिंदगी... Dehradun Lachhiwala Bull Fight: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन लावारिस पशुओं के हमले बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते आए दिन लोगों की जिंदगी खतरे में पड रही है। इतना ही नहीं बल्कि इन आवारा पशुओं के हमलों के कारण अभी तक कई सारे लोगों की जिंदगी तबाह हो चुकी है। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र से सामने आ रही है जहां पर आपस मे लड़ रहे आवारा सांडो से स्कूटी भिड गई जिसके चलते दो लोगो की मौत हो गई ।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: बेसहारा सांड फिर बना यमराज टकराकर चली गई बाइक सवार युवक की जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र के रहने वाले 32 वर्षीय विजय लोधी पुत्र दुखीराम अपने परिचित लच्छीवाला के निवासी 40 वर्षीय वीरेंद्र क्षेत्री पुत्र दिल बहादुर के साथ बीते शुक्रवार की शाम करीब 7:00 बजे डोईवाला से स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लच्छीवाला जा रहे थे। तभी डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में लच्छीवाला के पास दो आपस मे लड़ रहे आवारा सांडों से उनकी स्कूटी भिड़ गई जिसके चलते स्कूटी काफी दूर तक घसटीती चली गई जिसके कारण दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस घटना को आसपास के लोगों ने घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत घायलों को उपचार के लिए हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट पहुँचाया जहाँ पर पहुंचते ही डॉक्टर ने विजय को मृत घोषित कर दिया। जबकि वीरेंद्र क्षेत्री ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतक युवक दिहाड़ी मजदूरी का कार्य किया करते थे । इस घटना के बाद से दोनों युवक के परिजन गहरे सदमे में है जबकि पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल चुकी है। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन आवारा पशु लोगों पर हमला करते हैं जिसकी शिकायत प्रशासन से की गई है लेकिन प्रशासन इस पर किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लेता जिसका खामियाज़ा आम लोगों को भुगतना पड़ता है ।