Dehradun murder news today : चाय के बागान में मिला युवती का शव, कट्टे में था बंद, मुंह से निकल रहा था खून, क्षेत्र में फैली सनसनी..
dehradun murder case body found tea garden basant vihar uttrakhand latest news today : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उस समय सनसनी फैल गई ,जब एक युवती का शव चाय के बागान में प्लास्टिक के कट्टे के अंदर पड़ा मिला। जैसे ही इस घटना की जानकारी लोगों को मिली तो उनमें हड़कंप मच गया। वहीं उन्होंने बिना देरी के पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस द्वारा मामले का पता लगाया जा रहा है कि यह शव किसका है और कहाँ से आया है।
यह भी पढ़े :keshav thalwal: केशव थलवाल के टिहरी पुलिस पर गंभीर आरोप डंडों से पीटा पेशाब पिलाई
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र के आदर्श विहार इलाके में आज सोमवार की सुबह कुछ लोगों को चाय के बागान में एक प्लास्टिक का कट्टा नजर आया। जिस पर उन्हें कट्टा देखकर कुछ अंदेशा हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। तभी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने जब प्लास्टिक के कट्टे को खोल तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि कट्टे के भीतर युवती का शव था।
युवती के मुँह से निकल रहा था खून
हालांकि युवती के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे लेकिन मुंह से खून निकल रहा था। शव को देखकर पुलिस प्रशासन को ऐसा अंदेशा हो रहा है कि युवती के हाथ पैर खरोचें गए हैं। बरहाल पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल युवती की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है ,ताकि पता लग सके कि युवती के शव को यहां किसने फेंका है। अभी युवती की शिनाख्त नही हो पाई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।