Dehradun News Update: मजदूर दंपति की संदिग्ध हालत मे चली गई जिंदगी, छत की पाइप से लटके मिले शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप…
Dehradun News Update: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर मजदूरी कर रहे दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदगी चली गई। जानकारी के मुताबिक दंपति की शादी को ठीक से एक साल भी नही हुए था लेकिन उससे पहले ही दोनो ने मौत को गले लगा लिया । पुलिस द्वारा इस पूरी घटना की जानकारी जुटाई जा रही है वहीं मृतक दंपति के शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई जारी है।
यह भी पढ़े :Almora suicide case: अल्मोड़ा में मां ने अपने 11 माह के मासूम बच्चे के साथ गटका जहर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से छत्तीसगढ़ के कबीरधाम के रहने वाले 28 वर्षीय भास्कर लाल पुत्र बाबूराम चंद्राकर और उनकी पत्नी 26 वर्षीय जनिक गौड़ ने करीब 10 महीने पहले घर से भागकर शादी की थी। जो वर्तमान में राजधानी देहरादून के प्रेमनगर स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल के पास बन रहे एक भवन में करीब डेढ़ महीने से काम कर रहे थे। दरअसल रोजाना काम निपटाना के बाद भास्कर अपनी पत्नी के साथ इसी मकान में मजदूरों के लिए कमरे में सोते थे जबकि पास में ही अन्य कमरों में कई मजदूर भी रहते हैं। बीते रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे तक जब भास्कर और उनकी पत्नी काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो अन्य श्रमिकों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। जिस पर घबराए अन्य श्रमिकों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी । मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने जब दरवाजे को तोड़कर देखा तो पता चला कि दोनों दंपति कमरे के अंदर लगे पाइप पर फंदे से लटक रहे हैं जिसे देखकर अन्य श्रमिकों के भी होश उड़ गए। तभी पुलिस द्वारा दोनों दंपति को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा इस घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है वही उनके परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। अन्य श्रमिकों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दंपति का किसी से कोई विवाद नहीं था लेकिन दो दिन से वह कम बात कर रहे थे। दोनों अपनी समस्या किसी से भी सांझा नहीं करते थे।
पति पत्नी मे किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
वहीं जानकारी मे पता चला हैं कि बीते शनिवार को पति पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था । जानकारी के मुताबिक भास्कर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था जबकि उसकी पत्नी जनिक काम में हाथ बंटाती थी । हर रोज सुबह भास्कर मोटर चलाकर निर्माणाधीन पर रखे टैंकों में पानी भरता था जो रविवार को पानी भरने नहीं आया था। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वहीं पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।