Connect with us
Dehradun private doctor operation left bandage on jyoti stomach woman died after pregnancy delivery uttarakhand latest news
Image : social media ( Dehradun women news today)

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun women news: देहरादून डाक्टर ने आपरेशन कर पेट में छोड़ी पट्टी, महिला की गई जिंदगी

Dehradun women news today  : डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद महिला के पेट मे छोड़ दिया पट्टी का गोज, चली गई महिला की जिंदगी, परिजनो ने जमकर किया हंगामा...

Dehradun private doctor operation left bandage on jyoti stomach woman died after pregnancy delivery uttarakhand latest news  : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बेहद चौंकाने वाली और ह्रदय विदारक खबर सामने आ रही है जहां पर महिला के पेट में पट्टी का गोज अर्थात सर्जिकल बैंडेज छुटने से उसकी जान चली गई। महिला के परिजनों ने नर्सिंग होम के बाहर महिला का शव रखकर जमकर हंगामा काटा। वहीं महिला की मौत का जिम्मेदार लापरवाह डॉक्टरों को बताया।

यह भी पढ़े :Srinagar Garhwal: श्रीनगर में प्रधानाचार्य के 4 माह के बेटे की मौत, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के लक्खीबाग की रहने वाली 26 वर्षीय ज्योति पत्नी प्रज्वल की डिलीवरी बीते 29 जनवरी 2025 को देहरादून के एक केयर सेंटर में हुई थी। इस दौरान ज्योति ने बेटे को जन्म दिया जिसके एक हफ्ते बाद से महिला के पेट में दर्द शुरू हो गया। ज्योति के परिजन उसे तुरंत उसी केंद्र में ले गए ,जहां पर उसकी डिलीवरी हुई थी। डॉक्टरों की सलाह ली गई और महिला के कई टेस्ट कराए गए लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई। इस डिलीवरी के बाद ज्योति का स्वास्थ्य खराब रहने लगा और उसको पेट में दर्द की शिकायत रहने लगी।

लंबे समय तक स्वास्थ्य खराब रहने के बाद गई महिला की जिंदगी

लंबे समय तक स्वास्थ्य खराब रहने के बाद इसी माह अक्टूबर में परिजनों ने महिला को उसी केंद्र में भर्ती कराया जहां से महिला को ग्राफिक एरा अस्पताल में रेफर किया गया। अस्पताल में जांच के दौरान खुलासा हुआ कि महिला के पेट में बहुत बड़ी पट्टी की गोज थी जिससे महिला को इंफेक्शन हो गया था। नर्सिंग होम में जनवरी में ज्योति का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद से ही उसके पेट में दर्द की शिकायत आने लगी थी इसके बाद महिला को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन कर पेट से बीते रविवार 19 अक्टूबर को पट्टी का गोज निकाला जिसके कारण उसकी जान चली गई।

नर्सिंग होम के CA का रजिस्ट्रेशन कैंसिल

बताते चले महिला का इलाज नर्सिंग होम में चल रहा था इसलिए जब तक मामले की जांच होती है तब तक नर्सिंग होम के CA का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल किया गया है। इस पूरी जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी जिसमें विभागीय और उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल कमेटी जांच करेगी इसके बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। गौर हो बीते शनिवार को निजी अस्पताल में ज्योति का ऑपरेशन कर पट्टी का गोज निकाला गया था इसके बाद बीते रविवार की रात को ज्योति की मौत हो गई थी।

आक्रोशित लोगों ने ज्योति के शव को नर्सिंग होम के बाहर रखकर जमकर किया हंगामा 

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ज्योति के शव को नर्सिंग होम के बाहर रखकर जमकर हंगामा शुरू किया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर घटना स्थल पहुंचे जहां पर उन्होंने ज्योति की मौत का जिम्मेदार डॉक्टर को बताते हुए उन पर लापरवाही के आरोप लगाए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की परिजनों के साथ कई घंटे बातचीत चली तब जाकर परिजनों ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!