Dehradun To Bengaluru flight: राजधानी देहरादून से बंगलूरु के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान हुई शुरू, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ..
Dehradun To Bengaluru flight Ticket and Time table: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के हवाई यात्रियों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक राहत की खबर सामने आ रही है कि देहरादून से बंगलुरु के लिए सीधी हवाई उड़ान सेवा शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं बल्कि इसका शुभारंभ बीते सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई सेवा का फ्लैग ऑफ कर किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार से पर्यटन व रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़े :देहरादून से हैदराबाद समेत तीन बड़े शहरों के लिए 27 मार्च से शुरू होगी हवाई सेवा जानिए शेड्यूल
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते सोमवार को राजधानी देहरादून से बंगलुरु के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से हवाई सेवा का फ्लैग ऑफ किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए कहा कि बंगलुरु के बीच सीधी हवाई सेवा उत्तराखंड के युवाओं समेत उद्यमियों और आईटी के छात्रों तथा पर्यटकों के लिए विशेष रूप से सुविधाजनक साबित होगी।
हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए चल रहा कार्य
प्रदेश सरकार ने बीते वर्षों हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए नीति स्तर से कई बड़े फैसले लिए हैं। जिसके तहत आज प्रदेश में पिथौरागढ़ , चिन्यालीसौड़, गौचर, नैनीसैनी एयरपोर्ट को सक्रिय किया जा रहा है। जबकि देहरादून एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य भी तेजी से चल रहा है जो कुमाऊं क्षेत्र के लिए एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम साबित होगी। हवाई सेवाओं के संचालित होने से पर्यटन व रोजगार दोनों क्षेत्रों में वृद्धि होगी।
जानें देहरादून से बंगलुरु की उड़ान का लाभ किसे मिलेगा
देहरादून से बंगलूरू की पहली उड़ान देहरादून से 16:30 बजे रवाना हुई और 19:30 बजे बंगलुरु पहुंची। देहरादून से यात्री बंगलूरू के माध्यम से चेन्नई, गोवा, कोच्चि, कोझिकोड, मंगलुरु, उत्तरी गोवा, पुणे, रांची, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम समेत 18 गंतव्यों के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकते हैं।
टिकट बुक करने पर 600 रुपये तक छूट
आपको जानकारी देते चले एयर इंडिया एक्सप्रेस मोबाइल एप के जरिए सीधे बुकिंग के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहा है, जिसके तहत प्रोमो कोड और बैंक ऑफर के साथ 20% की छूट दी जाएगी। जबकि एप और वेबसाइट पर नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान करने पर शून्य सुविधा शुल्क, छात्रों वरिष्ठ नागरिकों सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए विशेष छूट और गौर्मेयर मेनू से 50 प्रतिशत तक की छूट पर हॉट मील का प्री-बुक करने जैसे लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा मास्टरकार्ड डेबिट और क्रेडिट कार्ड से बुकिंग से घरेलू उड़ानों पर 250 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 600 रुपये की छूट मिलती है। जिसका लाभ समस्त यात्री उठा सकते हैं।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।