Connect with us
dehradun to Pithoragarh via pantnagar aeroplane flight service stoped again latest update uttarakhand news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Dehradun pantnagar Pithoragarh flight)

UTTARAKHAND NEWS

हवा-हवाई हुआ उत्तराखण्ड सरकार का वादा, देहरादून पंतनगर पिथौरागढ़ फ्लाइट फिर बंद

Dehradun pantnagar Pithoragarh flight: कुमाऊं और गढ़वाल के बीच आखिरी हवाई सेवा का संपर्क टूटा, देहरादून पंतनगर वाया पिथौरागढ हवाई सेवा बन्द...

dehradun to Pithoragarh via pantnagar aeroplane flight service stoped again latest update uttarakhand news today: उत्तराखंड के हवाई यात्रियों के लिए राजधानी देहरादून से एक झटके की खबर सामने आ रही है कि, हवाई सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग ने राजधानी देहरादून पंतनगर वाया पिथौरागढ हवाई सेवा को अपने निजी कारणों से बंद कर दिया है। जिसके तहत बीते 27 सितंबर से इस उड़ान को रद्द कर दिया गया है। बताते चले पहले यह उड़ान ठीक-ठाक चल रही थी लेकिन फिर हवाई सेवा लड़खड़ाने लगी। क्योंकि एक माह पहले कंपनी के कर्मचारियों ने तीन माह से वेतन न मिलने के कारण कार्य का बहिष्कार किया था जिसके कारण बीते शनिवार को इस हवाई सेवा को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़े :Good news: पिथौरागढ़ से दिल्ली देहरादून का हवाई सफर हुआ आसान 2000 ₹ कम हुआ किराया

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट और इंडिगो के बाद बीते शनिवार को फ्लाई बिग ने भी देहरादून पंतनगर वाया पिथौरागढ़ हवाई सेवा को बंद कर दिया है। हवाई सेवा के बंद होने से कुमाऊं और गढ़वाल के बीच आखिरी हवाई संपर्क भी टूट गया है। बताते चले कंपनी के निर्णय के बाद जहां सीमांत के लोगों को देहरादून पहुंचने में 15 से 16 घंटे लगेंगे, वहीं अब उत्तराखंड के पर्यटन को भी झटका मिलने की उम्मीद है। गौर हो कंपनी फ्लाई बिग ने क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत 26 फरवरी 2024 से सप्ताह में 6 दिन बृहस्पतिवार को छोड़कर देहरादून पंतनगर वाया पिथौरागढ़ व्यावसायिक हवाई सेवा शुरू की थी जिसे अब निजी कारण से निरस्त कर दिया गया है।

फ्लाई बिग हवाई सेवा पड़ी ठप

फ्लाई बिग हवाई मार्ग पर 19 सीटर डीएचसी 6-400 ट्विन आटर एयरक्राफ्ट का संचालन कर रही थी। यह हवाई सेवा क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत शुरू की गई थी। जिसमें टिकट का 60% किराया यात्री और 40% प्रदेश सरकार वहन कर रही थी। इतना ही नहीं बल्कि हवाई सेवा से पिथौरागढ़ की दूरी मात्र 50 मिनट और देहरादून की दूरी सवा दो घंटे में तय हो रही थी लेकिन शुरुआत में ठीक चलने के बाद हवाई सेवा डगमगाने लगी थी और आखिर में यह सेवा ठप पड गई ।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!