Connect with us
Uttarakhand news: Dehradun to Telangana Train time table ticket price
Image : सांकेतिक फोटो ( Dehradun to Telangana Train)

UTTARAKHAND NEWS

खुशखबरी: देहरादून से तेलंगाना के लिए शुरू ही स्पेशल ट्रेन जानिए रूट और किराया….

Dehradun to Telangana Train: राजधानी देहरादून से तेलंगाना के लिए समर स्पेशल ट्रेन हुई शुरू, जानें क्या रहेगा रूट और किराया...

Dehradun to Telangana Train: उत्तराखंड में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में पर्यटकों की बड़ी तादाद को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेने कुछ महीने तक पैक हो गई है जिसके चलते अन्य पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के लिए उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने देहरादून से तेलंगाना के लिए समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की थी जो बीते मंगलवार को शुरू कर दी गई है। समर स्पेशल ट्रेन शुरू होने से फ्लाइट या अन्य ट्रेनें बदलकर पर्यटकों को जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि लोग अब समर स्पेशल ट्रेन से सफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :Good News: टनकपुर से मथुरा के लिए अब 31 दिसंबर तक दौड़ेगी ट्रेन जाने रूट व टाइम टेबल

बता दें देहरादून से तेलंगाना के चर्लपल्ली तक जाने वाली यह ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन से शुरू होकर मध्यप्रदेश के इटारसी, महाराष्ट्र के नागपुर, बल्लारशाह, तेलंगाना के सिरपुरकागज नगर, बेलमपल्ली, मैनचेरियल, रामागुंदम और कजीपेट स्टेशन ओर थोड़ा ठहरकर तेलंगाना के चर्लपल्ली जाएगी। यानी समर स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से होते हुए तेलंगाना पहुंचेगी जो अप्रैल से मई तक चलेगी इस दौरान यह ट्रेन सिर्फ छह फेरे ही लेगी। देहरादून से चर्लपल्ली तक लगभग 39 घंटे लगेंगे, यहां से हैदराबाद लगभग 19 किमी दूर है जिसके तहत हैदराबाद से देहरादून आने वाले या देहरादून से हैदराबाद जाने वाले लोगों को भी इससे सहूलियत होगी।

ये रहेगा किराया 

० स्लीपर कोच का किराया- 925 रुपये

० थर्ड एसी कोच का किराया – 2,355 रुपये

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!