Connect with us
Dehradun Tons river overflows, temporary bridge broken in Premnagar Nand ki Chowki uttarakhand news live today:
फोटो सोशल मीडिया Dehradun Premnagar bridge broken

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun premnagar bridge broken: देहरादून प्रेमनगर नंद की चौकी में टूटा अस्थाई पुल

Dehradun Tons river overflows, temporary bridge broken in Premnagar Nand ki Chowki uttarakhand news live today: टोंस नदी उफान पर आने के कारण बह गया अस्थाई पुल, यातायात हुआ बाधित, पुलिस ने किया रूट डायवर्ट 

Dehradun Tons river overflows, temporary bridge broken in Premnagar Nand ki Chowki uttarakhand news live today उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज सोमवार सुबह-सुबह तब हड़कंप मचा गया जब यहां प्रेमनगर के पास बना नया अस्थाई पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आपको बता दें कि नंद की चौकी प्रेमनगर के पास बना नया अस्थाई पुल टूटने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई गनीमत यह रही है कि घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें- UKSSSC paper leak: युवाओं की बड़ी जीत, धरने में पहुंचे CM धामी, भरी CBI जांच को हामी

गौरतलब हो की एक हफ्ते पूर्व देहरादून में दून पौंटा राष्ट्रीय राजमार्ग के नंदा की चौकी का मुख्य पुल क्षतिग्रस्त हो गया था इसके चलते मार्ग पर यातायात बंद हो गया था। इसके बाद यहां अस्थायी पुल बनने से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन अब इसके भी क्षतिग्रस्त होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi BJP news: उत्तरकाशी भाजपा नेता ने छोड़ी पार्टी, युवाओं के आंदोलन को दिया समर्थन

पुलिस ने किया रूट डायवर्ट, इस मार्ग से भेजे जा रहे वाहन

दरअसल बीते रविवार की रात्रि में टोंस नदी का जल स्तर बढ़ने व पानी का तेज बहाव होने के कारण नन्दा की चौकी में बना वैकल्पिक मार्ग का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण देहरादून शहर से आने वाले वाहनों को प्रेम नगर बाजार से ठाकुरपुर होते हुए नये हाईवे में भेजा जा रहा है तथा सेलाकुई, सहसपुर व विकासनगर से आने वाले वाहनों को धूलकोट से डायवर्ट किया जा रहा है। विधोली, सुधोवाला, झाझरा से आने वाले वाहनों को बालाजी धाम से नये हाई वे की ओर डाइवर्ट किया जा रहा है । देहरादून पुलिस द्वारा सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर वैकल्पिक मार्ग को ठीक कराने के प्रयास किए जा रहे है ।
यह भी पढ़ें- Dehradun route divert today: देहरादून आपदा पुल टूटा रूट डायवर्ट मसूरी मार्ग बंद

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!