Dehradun husband murder case : दो बच्चों की मां पर चढ़ा आशिकी का भूत, अपने प्रेमी से करवा दी पति की हत्या, शराब में चूहे मारने की दवा पिलाई फिर नदी में डुबोया सिर..
Dehradun husband murder case wife with lover latest news today : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की ह्त्या की साजिश रचकर उसे मौत के घाट उतारा है । इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । महिला के प्रेमी का कहना है कि युवक अपनी पत्नी को शराब पीकर मारता था जिससे वो परेशान थी ।
यह भी पढ़े :Ravi badola Murder Dehradun Case: रवि बडोला हत्याकांड से दहन उठा देहरादून सड़कों पर उतरे लोग
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के उज्जवल कॉलोनी बालावाला गूलरघाटी रोड डोईवाला निवासी हेमलता पत्नी नरेंद्र सिंह ने अपने पति की ह्त्या के बाद बीते 28 जून को पुलिस प्रशासन में तहरीर देते हुए बताया था कि उसका पति बिना किसी को बताए घर से कहीं चला गया है जिसकी तहरीर के आधार पर पुलिस प्रशासन ने युवक की गुमशुदगी दर्ज की इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो उन्हें बीते 1 जुलाई को गूलर घाटी नदी में एक अज्ञात शव बरामद हुआ जिसकी शिनाख्त करने पर पता चला कि यह शव नरेंद्र सिंह का है।
महिला के प्रेमी ने की युवक की ह्त्या ( Dehradun husband murder case)
नरेंद्र की मौत पर पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल फोन मे गुफरान निवासी नकरौंदा डोईवाला की संदिग्ध भूमिका नजर आई। पुलिस ने लोगों से जब गुफरान के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि नरेंद्र की पत्नी के संबंध गुफरान से थे जिसको लेकर अक्सर नरेंद्र और हेमलता के बीच विवाद होता रहता था। शक के आधार पर पुलिस ने गुफरान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जिसमें गुफरान ने सारा राज खुद ही उगल दिया।
आरोपी गुफरान ने उगले नरेंद्र की हत्या के राज
गुफरान ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसने हेमलता के कहने पर नरेंद्र को सौंग नदी किनारे शराब पिलाने के लिए बुलाया था जहां पर उसने नरेंद्र की शराब में चूहे मारने की दवाई मिलाई और नशा होने पर नरेंद्र जब लड़खड़ाकर नदी मे गिर गया तो उसका सिर डुबोकर हत्या कर शव नदी में फेंक दिया। इतना ही नहीं बल्कि योजना के अनुसार तीसरे दिन हेमलता ने खुद कोतवाली पहुंचकर अपने पति नरेंद्र की गुमशुदगी दर्ज करवाई ताकि किसी को शक ना हो कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवाई है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बताते चलें नरेंद्र की हत्या गुफरान ने की लेकिन उसे मारने के लिए चूहे की दवा हेमलता लाई थी ।
हेमलता है दो बच्चों की माँ
अपने पति नरेंद्र की प्रेमी से हत्या करवाने वाली महिला हेमलता के दो बच्चे हैं जिसने पति को रास्ते से हटाने के लिए जाल बिछाया था जिसमे वो कामयाब हुई । आरोपी युवक गुफरान वेल्डिंग का काम करता है जो हेमलता का प्रेमी है। दरअसल हेमलता का पति उसे अक्सर शराब पीकर पीटता था जिससे हेमलता काफी परेशानी थी जिसके बाद दोनो ने नरेंद्र की हत्या की साजिश रची थी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।