Rishikesh bajrang setu News : दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए तीन दोस्तों के साथ हादसा, एक दोस्त लक्ष्मण झूला निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा नदी में गिरा, युवक की तलाश जारी …
delhi youth fell into ganga river rishikesh bajrang setu glass bridge Lakshman jhula uttarakhand latest news today : उत्तराखंड की योग नगरी ऋषिकेश से एक दुखद खबर सामने आ रही है ,जहां पर ऋषिकेश लक्ष्मण झूला निर्माणाधीन बजरंग सेतु पुल से एक युवक सीधा गंगा नदी मे जा गिरा जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बताते चले हादसे का शिकार हुआ युवक दिल्ली से अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया हुआ था। पुलिस प्रशासन व SDRF की टीम लगातार युवक की खोजबीन में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Virar building incident: उत्तराखण्ड के 3 युवकों की विरार बिल्डिंग हादसे में गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आए तीन दोस्त बीते गुरुवार को राजधानी देहरादून के ऋषिकेश घूमने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान तीनों दोस्तों मे से एक युवक ऋषिकेश लक्ष्मण झूला निर्माणाधीन बजरंग सेतु के कांच के पुल पर चढ़ गया। तभी अधूरे हिस्से से युवक फिसल कर सीधा गंगा नदी में समा गया। बताया जा रहा है जिस स्थान पर युवक खड़ा था उस स्थान पर शीशे का कार्य अधूरा था जिसके कारण हादसा घटित हुआ। पुलिस प्रशासन व SDRF द्वारा लगातार युवक की खोजबीन जारी है मगर उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बताते चले लगातार चेतावनी और रोक-टोक के बावजूद भी पर्यटक अपनी जिद से बजरंग सेतु पर आवागमन करने मे लगे हुए थे। वही इस बीच निर्माणाधीन पुल पर भीड़ और अव्यवस्था के कारण अनहोनी हो गई ।
पर्यटकों की भीड़ के कारण लगातार कार्य हो रहा प्रभावित
सेतु निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का कहना है कि पर्यटकों की जिद और बढ़ती भीड़ के कारण लगातार कार्य प्रभावित हो रहा था। इतना ही नहीं बल्कि कई बार पर्यटक न केवल मजदूरो के रोकने पर उनसे झगड़ते थे बल्कि खुद को वीआईपी बताकर अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी देते थे। यहां तक की दशहरे के दिन भीड़ ने बंद किए हिस्से के टीन शेड तक तोड़ दिए थे। बताते चले पुल का कार्य अब अंतिम चरण में है ऐसे में प्रशासन को पर्यटकों के निश्चित समय तय कर आवागमन को नियंत्रित करना चाहिए, ताकि निर्माण कार्य बिना बाधा के सुचारू रूप से पूरा हो सके।