Devprayag landslide News : देवप्रयाग में भारी भूस्खलन के चलते टूटे मकान, लोगों का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, स्टेट हाईवे बाधित, मलबे मे दबे दो लोग…
Devprayag landslide News Tehri Garhwal : उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर भारी बारिश के कारण पहाड़ी से भूस्खलन हो गया जिसकी जद मे आकर एक मकान और दो वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो बेहद डरा देने वाला मंजर है । वहीं भूस्खलन के कारण पौड़ी देवप्रयाग स्टेट हाईवे पर मलबा जमा हो गया जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के देवप्रयाग में आज सोमवार को भारी बारिश के चलते नृसिंहगाचल पर्वत से अचानक से भूस्खलन हुआ जिसके कारण पहाड़ी से विशालकाय पत्थर नीचे गिरने लगे जिससे नगर के कई मकान इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए वहीं दो लोग मलबे के नीचे दब गए वो तो गनीमत रही की हादसे के दौरान अधिक लोग अपने घरों से बाहर थे अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। बताते चले नृसिंहगाचल पर्वत का एक हिस्सा पूरा दरक गया जिसके साथ कई टन वजनदार बोल्डर तेजी से नीचे लुढ़कते हुए बहा बाजार में आ गिरे जिनकी चपेट में आकर विपिन चंद्र मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्रा और पनीलाल के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पड़ी ठप ( Devprayag landslide News)
जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने घायल पनीलाल को अस्पताल पहुंचाया । हादसे मे मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन भी बोल्डर की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बिजली के खंभे तक टूट गए जिससे इलाके में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई ।