Uttarakhand dearness allowance DA: उत्तराखंड सरकार कि कर्मचारियों को सौगात, बढ़ाया गया महंगाई भत्ता..
Uttarakhand government increased dearness allowance of govt employees 2025 DA incriment news today: उत्तराखंड सरकार की ओर से राज्य के सार्वजनिक निकायों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सार्वजनिक निकायों में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11% तक की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। जिसकी वृद्धि 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी यानी कर्मचारियों को 8 महीने का बकाया एरियर का लाभ भी मिलेगा।
यह भी पढ़े :Uttrakhand Dhami Cabinet meeting today: धामी कैबिनेट की बैठक 5 प्रस्तावों पर मुहर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते मंगलवार को राज्य के सार्वजनिक निकायों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की सौगात दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया कि पांचवें केंद्रीय वेतनमान में वेतन पाने वाले सार्वजनिक निकायों या उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी 2025 से DA 455 प्रतिशत से बढाकर 466% और छठवें वेतनमान के लिए 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252% कर दिया गया है।
जाने वेतन का लाभ
उत्तराखंड में पांचवें वेतन आयोग के आधार पर सैलरी पाने वाले सरकारी कर्मचारी की यदि बेसिक सैलरी 20,000 रुपये है, तो उसे 11% के हिसाब से करीब 2,200 रुपये का फायदा होगा। वहीं, छठे वेतन आयोग के आधार पर सैलरी पाने वालों के लिए सरकार ने महंगाई भत्ते में 6% की बढ़ोतरी की है, तो उन्हें 20,000 बेसिक सैलरी के आधार पर 1,200 रुपये प्रति माह का फायदा होगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।