Uttarakhand govt dearness allowance DA : उत्तराखंड सरकार ने पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाया, तीन प्रतिशत हुई बढ़ोत्तरी, 40 हज़ार पेंशनभोगियों को मिलेगा लाभ
Uttarakhand Dhami govt increased the dearness allowance DA of pensioners 3% latest news today : उत्तराखंड सरकार की ओर से राजकीय कर्मचारियों के बाद सातवां वेतनमान के अंतर्गत पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन का लाभ लेने वाले लोगो के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है कि, राज्य सरकार ने पेंशनर के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि कर दी है। जिसके चलते अब उन्हें 55% के स्थान पर 58% महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा।
यह भी पढ़े :Dehradun नगर निगम में व्यापार पंजीकरण अनिवार्य सभी को लेना पड़ेगा लाइसेंस जाने शुल्क
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने राजकीय कर्मचारियों के बाद सातवां वेतनमान के अंतर्गत पेंशन पाने वाले व पारिवारिक पेंशन का लाभ लेने वाले लोगो के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी कर दी हैं। इसके संबंध में बीते सोमवार को वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने आदेश जारी कर दिए हैं। बताते चलें शासन ने विगत 11 अक्टूबर को सातवां वेतनमान का लाभ ले रहे राजकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की थी और अब पेंशनर को भी तीन प्रतिशत वृद्धि का लाभ दिया जायेगा। जिससे लगभग 40,000 पेंशनर लाभान्वित होंगे।
पेंशन का लाभ लेने वालों के महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा
बताते चले 1 जुलाई 2025 से महंगाई में राहत दी जाएगी। यानी डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होने से पेंशनरों की पेंशन में 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और मजबूत हो सकेगी। गौर हो महंगाई भत्ता (Dearness Allowance, DA) एक अतिरिक्त राशि होती है जो सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को वेतन या पेंशन के साथ दी जाती है, ताकि बढ़ती महंगाई के असर को संतुलित किया जा सके जिसका बोझ कर्मचारियों व पेंशन का लाभ ले रहे लोगों पर कम पड़े।