Uttarakhand army bharti training : अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण, खेल विभाग ने एसओपी की तैयार, धामी सरकार की अच्छी पहल..
Uttarakhand govt provide free training scheme to youth for Agniveer recruitment army bharti SOP released latest news today : उत्तराखंड में राज्य सरकार की ओर से उन युवक- युवतियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है ,जो अग्निवीर के तौर पर देश की सेवा करने का सपना देख रहे है। दरअसल अग्निवीर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड सरकार फ्री प्री रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग देने जा रही है। जिसके संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खेल और युवा कल्याण विभाग ने sop तैयार कर ली है।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: युवा ध्यान दें रानीखेत में 11 अगस्त से होगी अग्निवीर भर्ती रैली ranikhet Agniveer bharti
Uttarakhand agniveer bharti free training scheme: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में राज्य के युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए है। जिसमें फ्री ट्रेनिंग के लिए योग्य होने के लिए उत्तराखंड का मूल निवासी या स्थाई निवासी होना राज्य के किसी संस्थान में पढ़ाई या सेवा करना अनिवार्य रखा गया है। इतना ही नहीं बल्कि युवाओं का हाई स्कूल परीक्षा में कम से कम 45% अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करना और हर विषय में न्यूनतम 33% अंक होना अनिवार्य रखा गया है। इसके अलावा ट्रेनिंग के लिए युवाओं की उम्र 16 साल से अधिक रखी गई है।
उत्तराखंड के 13 जिलों मे युवाओ को मिलेगा अग्निवीर का निशुल्क प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड की शानदार मिलिट्री परंपरा को देखते हुए सरकार अग्निवीरों को भर्ती से पहले ट्रेनिंग दे रही है ,ताकि युवा अग्निवीर के जरिए देश सेवा में अपना विशेष योगदान दे सकें। इसके अलावा राज्य सरकार ने अग्निवीरों को उनकी सर्विस पीरियड के बाद राज्य में सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन देने का फैसला लिया है। बताते चले sop के प्रशिक्षण के लिए स्वास्थ्य संबंधी प्रमाण पत्र जमा करना होगा। जबकि प्रशिक्षण के समय खेल की टी -शर्ट ,नेकर, स्पोर्ट्स शूज मौजा पहनकर आना होगा। इसके अलावा शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई टैटू या अप्राकृतिक स्थायी निशान गुदा नहीं होना चाहिए। बताते चलें जल्द ही 13 जिलों में अग्निवीरों की भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जाएगा।