Uttarakhand doctor bharti 2025: स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के 287 पदों पर जल्द होगी भर्ती, 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन..
Uttarakhand doctor bharti recruitment vacancy 2025 for 287 post application process last date latest news today: उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से सामने आ रही है, जहां पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को जल्द 287 नए डॉक्टर मिलने जा रहे है। इतना ही नहीं बल्कि डॉक्टरों की सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताते चले राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि आम लोगो को स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सके।
यह भी पढ़े :Uttarakhand doctor bharti: युवा रहे तैयार उत्तराखण्ड में जल्द होगी 287 डॉक्टर की भर्ती
Uttarakhand doctor bharti application process last date 2025: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के निर्देश पर प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के तहत साधारण ग्रेड चिकित्साधिकारियों के 287 पदों पर सीधी भर्ती होने जा रही है। जिसके लिए आवेदन आगामी 20 नवम्बर से शुरू होगा जिसकी अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गई है।
287 पदो पर होगी भर्ती ( Uttarakhand health department)
इस संबंध में राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें 231 पद सीधी भर्ती और 56 बैकलॉग के पद शामिल है। चयन बोर्ड की ओर से जारी भर्ती विज्ञप्ति में चिकित्सा अधिकारियों के आरक्षित श्रेणी के कुल 141, अनुसूचित जाति 70, अनुसूचित जनजाति 11, अन्य पिछड़ा वर्ग 38, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत 27 पद शामिल है। बताते चलें सरकार लगातार चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती पर जोर दे रही है। 287 नए चिकित्सकों की नियुक्ति भी इसी प्रयास का हिस्सा है जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी।
आयु
न्यूनतम आयु सीमा : 21 वर्ष
अधिकतम : 42 वर्ष
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।