Connect with us
Uttarakhand ITI Double Training Scheme college student get Rs 8000
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand ITI training scheme)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand: ITI के छात्र छात्राओं को कालेज की ट्रेनिंग के दौरान भी हर महीने मिलेगें 8000 ₹

Uttarakhand ITI training scheme: आईटीआई के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के साथ दिए जाएंगे ₹8000, दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली की नई व्यवस्था होगी शुरू..

Uttarakhand ITI Double Training Scheme college student get Rs 8000: उत्तराखंड के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं के लिए राज्य सरकार की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि इस वर्ष से उन्हें प्रशिक्षण के साथ अब हर महीने ₹8000 दिए जाएंगे जिसकी जानकारी देते हुए विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि इसके लिए चार बड़ी कंपनियों के साथ अनुबंध हुआ है ।

यह भी पढ़े :Uttarakhand free coaching: उत्तराखंड में मेडिकल और इंजीनियरिंग की मिलेगी मुफ्त कोचिंग

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि प्रदेश के 80 में से 32 आईटीआई में इस वर्ष से दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली की नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है जिसके तहत सरकार ने चार बड़ी कंपनियों बजाज ऑटो लिमिटेड टाटा मोटर्स हीरो मोटो कार्प और हिमालयन पावर मशीन मैन्युफैक्चरिंग के साथ करार किया है। योजना के मुताबिक छात्र-छात्राओं का आधा प्रशिक्षण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में होगा जहां पर कंपनियां प्रशिक्षण संस्थान में आकर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देंगी और आधा प्रशिक्षण कंपनियों में दिया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि कंपनियों में प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को कम से कम ₹8000 दिए जाएंगे हालांकि कुछ कंपनियों ने तय किया है कि छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के दौरान इससे अधिक धनराशि दी जाएगी जिससे युवा तकनीकी रूप से सक्षम होने में आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

छात्र-छात्राओं को मिलेगा ये प्रशिक्षण

आईटीआई में दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली में वेल्डर, फिटर, मैकेनिक, ऑटो बॉडी पेंटिंग, टर्नर आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके लिए हर आईटीआई में 20 से लेकर 24 छात्र संख्या तय की गई है। इसके साथ ही आईटीआई के छात्र-छात्राओं को इस साल से सरकारी स्कूलों की तर्ज पर ड्रेस के लिए पैसा भी मिलेगा। बताते चले पिछले साल छात्रों को मुफ्त ड्रेस की मंजूरी दी गई थी लेकिन तब छात्रों को मुफ्त ड्रेस या इसके लिए पैसा नहीं मिल पाया था लेकिन इस साल डीबीटी के माध्यम से पहली बार छात्रों को ड्रेस के लिए भी धनराशि दी जाएगी। जितनी राशि सरकारी स्कूलों के छात्रों को ड्रेस के लिए दी जाती है उतनी ही आईटीआई के छात्रों को भी दी जाएगी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!