Dehradun ITBP DM bansal: शराब के नशे में चूर आइटीबीपी का जवान बना हैवान, पत्नी और 10 वर्षीय बेटी को तेजाब से जलाने का किया प्रयास, डीएम सविन बंसल तक पहुंचा मामला..
drunk ITBP soldier fire Acid attack on wife and daughter dehradun DM savin bansal uttarakhand latest news today: उत्तराखंड में बढ़ते शराब के प्रचलन ने अभी तक कई सारे घर बर्बाद कर चुके हैं। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला राजधानी देहरादून से सामने आ रहा है ,जहां पर एक आईटीबीपी के जवान ने शराब पीकर अपनी पत्नी और बेटी को तेजाब से जलाने का प्रयास किया है। इस मामले में जवान की पत्नी ने पुलिस प्रशासन के पास शिकायत दर्ज करवाई, हालांकि उन्होंने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जिसके चलते यह मामला डीएम तक पहुँच गया है।
यह भी पढ़े :Champawat news:टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में हादसा अल्मोड़ा के इंजीनियर समेत 2 की मौत
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून की एक महिला आइटीबीपी सीमाद्वार में अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ सरकारी क्वार्टर में रहती है। जबकि महिला का पति अरुणाचल प्रदेश में आइटीबीपी में तैनात है, जो हाल ही में 6 व 7 नवंबर को छुट्टी पर घर आया हुआ था। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर उनके साथ मारपीट करता है। इतना ही नहीं बल्कि उसने छुट्टी पर घर आने के दौरान अपनी 10 वर्षीय बेटी और पत्नी को जलाने के लिए तेजाब डालने की कोशिश की। जब वो इसमे असफल रहा तो उसने घर के सारे कपड़े जला दिए। महिला अपने पति की शिकायत लेकर 8 ,9 नवम्बर को बसंत विहार थाने पहुंची जहां पर उसने पुलिस प्रशासन को पूरी घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने महिला की तहरीर पर कोई सुनवाई नहीं की।
महिला पहुँची DM सविन बंसल के पास
इस मामले को लेकर महिला सीधे डीएम सविन बंसल के पास पहुँची जहाँ पर डीएम ने महिला की ई FIR दर्ज करवाते हुए प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं बल्कि महिला ने तहरीर मे पति से जान की सुरक्षा तथा जीवनयापन खर्चा दिलाने की गुहार भी लगाई है। इस पूरे मामले में अब जाँच पड़ताल शुरू हो गई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।