Durgesh Nautiyal Smart killer: बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म स्मार्ट किलर में नजर आएंगे उत्तरकाशी के दुर्गेश नौटियाल, फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे दुर्गेश..
durgesh nautiyal of barkot Uttarkashi play main role in bollywood movie film smart killer uttarakhand latest news today: उत्तराखंड में प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है, जिसके चलते यहां के युवा अक्सर अपनी मेहनत लगन और प्रतिभा के बलबूते पर उपलब्धि हासिल कर देशभर मे चर्चा का विषय बने रहते हैं। बताते चले प्रदेश के कई सारे युवा बॉलीवुड फिल्म, वेब सीरीज, टेलीविजन रियलिटी शो समेत अन्य कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं जो अपने किरदार से पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं। इस बीच आगामी मकर संक्रांति वर्ष 2026 को बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म स्मार्ट किलर में उत्तरकाशी जिले के दुर्गेश नौटियाल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़े :Border 2 Film shooting uttarakhand: उत्तराखंड की इन जगहो पर शूट होगी बॉर्डर 2 फिल्म
Durgesh Nautiyal barkot Uttarkashi bollywood film Smart killer movie: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के चपटाडी गांव के निवासी दुर्गेश नौटियाल बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म स्मार्ट किलर में नजर आने वाले हैं। दरअसल यह फिल्म आगामी मकर संक्रांति 2026 को लॉन्च होने जा रही है जिसमें मुख्य किरदार में दुर्गेश नौटियाल भूमिका निभाने वाले हैं। दुर्गेश की मुख्य किरदार की भूमिका में होने पर पूरे क्षेत्र वासियों मे खुशी की लहर है। बताते चलें बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म स्मार्ट किलर का डायलॉग स्मार्ट किलर कभी मरते नहीं है वह हमेशा जिंदा रहते हैं। बदले की भावना से भरे पारिवारिक थ्रिलर एक्शन ड्रामा फिल्म का ट्रेलर फिल्म के सभी कलाकारों और टेक्नीशियन के साथ मुंबई के अंधेरी पश्चिमी इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन ऑडिटोरियम में भव्य तरीके से थिएटर में दिखाया गया।
स्मार्ट किलर फिल्म के निर्माता राजा राम सिंह ने जाने फिल्म को लेकर क्या कहा ( Smart killer movie uttarkashi Durgesh Nautiyal)
स्मार्ट किलर फिल्म के निर्माता राजा राम सिंह ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज के शुभ अवसर पर माहौल बेहद खुशनुमा रहा ,जिससे उन्हे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी। इस फिल्म में मुख्य किरदार पहाड़ के दुर्गेश नौटियाल निभा रहे हैं। जबकि उनके साथ फिल्म मे हेमंत बिरजे, सुनील पाल, रमेश गोयल, विभा तिवारी, पूजा डडवाल, एडि ऐथियो, पिंकी चिनॉय, सपना तिवारी, रंजू भट्टाचार्य, ललितराज शर्मा, शिवपूजन तिवारी, संजय रंगारे, सिमरन टॉक, केनी सिसोदिया, सुदीप्तो चक्रवर्ती और संतोष विश्वकर्मा जैसे कलाकार भी अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक योगेश खोखर, लेखक प्रिया नायडू, संगीत एफजे स्टूडियो , गीतकार सतीश सक्सेना आदि हैं।