Haridwar husband murder case: रीना दूसरे पति से भी नही हुई संतुष्ट तो करवा दी अपने प्रेमी से पति की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी, हिरासत में आरोपी..
Reena husband murder case lover triangle lakshar haridwar (Pradeep murder case latest update today) : उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर दूसरी शादी करने के बाद भी ना खुश महिला ने अपने पति की प्रेमी से हत्या करवा दी जिसके चलते पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस द्वारा आरोपी महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया गया है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे मे हैं।
यह भी पढ़े :Haridwar crime news today: हरिद्वार में अरोड़ा परिवार के 3 लोगों की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के पथरी अंबूवाला के निवासी 48 वर्षीय प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश का शव बीते 14 जुलाई को पथरी थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के आम के बाग से बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त हुई तो पता चला कि यह शव किसी और का नहीं बल्कि ई रिक्शा चालक प्रदीप का है। इसके बाद पथरी थाने मे मृतक के भतीजे मांगेराम ने गला घोंटकर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस के पास मुकदमा दर्ज करवाया।
शादी के बाद ही शुरू हो गया था दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग
मामला दर्ज होते ही पुलिस प्रशासन की टीम हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हुई थी जिस पर उन्हें पता चला कि मृतक युवक की पत्नी रीना के पहले पति की बीमारी के कारण मौत हो गई थी जिसकी चलते महिला का 10 साल पहले प्रदीप से विवाह हुआ था और इसके बाद से महिला का गांव के ही सलेक नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। जांच में खुलासा हुआ की घटना के दिन सलेक का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ था और सलेक गांव से फरार चल रहा था जिस पर पुलिस को संदेह होने लगा तो उन्होंने मृतक की पत्नी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया।
महिला ने उगले ह्त्या के राज
महिला से जब सख्ताई से पूछताछ की गई तो उसने सारे राज उगलते हुए बताया कि उसका सलेक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है जिसके चलते उसने अपने पति प्रदीप की हत्या अपने प्रेमी सलेक के हाथों करवाई है।सलेक और रीना ने मिलकर प्रदीप का आम के बाग में गमछे से गला घोटकर उसे मौत के घाट उतारा था। पुलिस द्वारा आरोपी महिला और उसके प्रेमी को बीते गुरुवार को हिरासत में लिया गया है वहीं घटना में प्रयुक्त गमछे को भी बरामद किया गया है।
5 बच्चों की माँ है रीना
बताते चले आरोपी महिला की पहली शादी से तीन लड़कियां हैं जबकि प्रदीप से दो बच्चे हैं महिला दूसरी शादी से भी असंतुष्ट थी जिसके कारण उसने गांव में ही शादी के बाद भी प्रेमी बनाया हुआ था।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।