Uttarakhand fake army officer : भारतीय सेना अधिकारी की वर्दी पहनकर रौब जमा रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकल गई सारी हवाबाजी ,केदारनाथ मे VIP दर्शन करना चाहता था युवक पहुँच गया जेल..
Fake army soldier shaktipal of rajsthan who went to Kedarnath arrested in Devprayag tehri garhwal uttarakhand news live : उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है ,जहां पर भारतीय सेना के अधिकारी की वर्दी पहनकर रौब झाड़ना एक युवक को भारी पड़ा है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बताते चले आरोपी युवक केदारनाथ धाम में VIP दर्शन करने की कोशिश कर रहा था जिसे ये कोशिश महंगी पड़ गई।
यह भी पढ़े :Roorkee news: रूड़की आर्मी कैंट से फर्जी फौजी गिरफ्तार, सेना की वर्दी 18 डेबिट कार्ड बरामद
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के गंगानगर का निवासी 25 वर्षीय शक्तिपाल बीते दिनों केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड पहुँचा था। जिसके संबंध में पुलिस प्रशासन को बीते गुरुवार की शाम देवप्रयाग थाने मे अभिनव नाम के एक व्यक्ति ने सूचना दी की एक युवक सेना अधिकारी की वर्दी में घूम रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम ने आरोपी शक्तिपाल को बीते गुरुवार की शाम हिरासत में लिया।
केदारनाथ धाम में VIP सुविधा पाने के लिए बना नकली फौजी
आरोपी युवक से जब पूछताछ की गई तो उसे अपना गुनाह कबूलते हुए बताया कि वो सार्वजनिक रूप से दबदबा कायम करने और रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम में VIP सुविधा का लाभ उठाने के लिए वर्दी का प्रयोग कर रहा था ताकि उसे भीड़ मे ना घुसना पड़े। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी का काफी लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। इससे पहले भी वह अपने थाना समेजा राजस्थान में धोखाधड़ी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मुकदमों में जेल जा चुका है। वहीं एक बार फिर से आरोपी वर्दी पहनकर रौब झाड़ रहा था जिसके खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।