fake police IPS officer fraud BJP booth president cyber crime lalkuan nainital uttrakhand news: लालकुआं भाजपा बूथ अध्यक्ष के साथ साइबर धोखाधड़ी करने की कोशिश….
fake police IPS officer fraud BJP booth president cyber crime lalkuan nainital uttrakhand news today: उत्तराखण्ड में साइबर सुरक्षा संदेहों के घेरे में है। बात केवल पुलिस की नहीं है वरन् आम जनमानस जिस तेजी से साइबर ठगों के घेरे में फंस रहे हैं वो वाकई चिंता का विषय है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां लालकुआं के एक भाजपा बूथ अध्यक्ष को सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को IPS पद का पुलिस अधिकारी बताकर उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें- Haldwani cyber fraud digital arrest: हल्द्वानी लेफ्टिनेंट कर्नल साइबर ठगों ने 3 दिन तक बनाया बंधक
देवभूमि दर्शन संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार कॉल करने वाले ने बूथ अध्यक्ष से कहा कि पीड़ित के खिलाफ एक महिला द्वारा शिकायत की गई है, जिसके तहत उन पर गलत व्यवहार के आरोप लगाए गए। इसके बाद आरोपी ने उन्हें गाली-गलौज की और धमकी दी कि 3 घंटे के भीतर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और 3 साल की जेल होगी। इस घटना के कारण पीड़ित को मानसिक तनाव हुआ और उनकी तबीयत थोड़ी बिगड़ गई। इसके बाद पीड़ित ने अपने करीबी व्यक्ति से सलाह लेकर उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। फिलहाल पीड़ित ने उत्तराखंड पुलिस ऐप के माध्यम से साइबर शिकायत दर्ज करा दी है।
यह भी पढ़ें- Almora Cyber Crime: अल्मोड़ा में SBI एप डाउनलोड करना पड़ा भारी लगा 4.5 लाख का चूना