Connect with us
Farmer kundan Singh bora firing suicide case haldwani news today
Image : social media ( Haldwani firing suicide case)

UTTARAKHAND NEWS

Haldwani news: हल्द्वानी में किसान ने उठाया गलत कदम, थाली में धरा‌ रह गया दाल-भात

Haldwani firing suicide case: पत्नी ने खाने पर बुलाया तभी आई गोली चलने की आवाज, किसान ने की आत्मह्त्या ,2 मिनट में बिखर गया परिवार, तीन बेटो के सिर से उठा पिता का साया…

Farmer kundan Singh bora firing suicide case haldwani news today  : उत्तराखंड में दिनदहाड़े गोलीकांड की घटनाओं मे बीते तीन-चार दिनों से लगातार इजाफा हो रहा है जिसके चलते प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तो सवाल उठ ही रहे हैं लेकिन इसके साथ ही कहीं ना कहीं यह मामला दिन प्रतिदिन बेहद गंभीर होता जा रहा है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर एक किसान ने खुद की गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़े :Ravi badola Murder  Dehradun Case: रवि बडोला हत्याकांड से दहन उठा देहरादून सड़कों पर उतरे लोग

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के हरिपुर लालमणि के निवासी 64 वर्षीय कुंदन सिंह बोरा बीते रविवार की दोपहर को खेत मे पानी लगाने गए थे जिसके कुछ देर के बाद वो घर लौटे और थोड़ी देर आंगन में टहलने के बाद वापिस अपने कमरे मे चले गए थे । तभी उनकी पत्नी हीरा देवी ने उन्हें खाना खाने के लिए आवाज लगाई कि खाना परोस दिया गया है आकर खाना खा लो। इसी बीच कुछ देर में कमरे से गोली चलने की आवाज आई जिससे परिजन घबरा गए और वो तुरंत कुंदन के कमरे में पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि कुंदन का शव खून से लथपथ अचेत पड़ा हुआ मिला । इतना ही नहीं बल्कि दीवार पर गोली के चिथड़े तक बिखरे हुए थे ।

कुंदन की मौत से परिजनों को लगा सदमा

मृतक कुंदन सिंह के भांजे रामपुर रोड के निवासी शंकर नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 5 दशक पहले कुंदन गंगोलीहाट से हल्द्वानी आकर बस गए थे जिनके परिवार खेती बाड़ी का काम करता है और हाल ही के दिनों में उनके मामा यानी कुंदन ने अपने बड़े बेटे के लिए मकान बनवाना शुरू किया था जबकि कुंदन चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। मृतक कुंदन के तीन बेटे हैं जिनमे सबसे बड़े जगदीश जिला उद्योग विभाग में कार्यरत है जबकि लक्ष्मण कारोबार करते हैं और सबसे छोटा बेटा तारा सिंह घर पर ही रहता है घटना के समय कुंदन के एक बेटा रानीखेत गया हुआ था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कुंदन की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है जबकि उनकी पत्नी बहू और बहन बार बार बेसुध हो रहीं है । कुंदन की मौत पर उनकी पत्नी रोते हुए कह रही थी कि आपने ऐसा क्यों कर अब मेरा क्या होगा। वहीं दूसरी ओर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए और पूछताछ की जिस पर स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक कुंदन का व्यवहार बेहद शालीन था जबकि एक महिला ने बताया कि वह पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे।

कमरे से मिली बंदूक

कुंदन के कमरे से 12 बोर की सिंगल बैरल बंदूक बरामद हुई है। इसके साथ ही पुलिस जांच में सामने आया कि कुंदन ने तख्त पर बंदूक रखकर दाएं तरफ से सीधे कनपटी पर गोली मारी जिसके कारण गोली मुंह के चीथड़े उड़ाते हुए दीवार की सीलिंग मे जा धंसी। वही मस्तिष्क का एक बड़ा हिस्सा गोली के साथ 5 फुट ऊंची स्लैब पर अटका हुआ था जबकि कमरे की छत पर मांस के टुकड़े चिपके हुए थे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!