Uttarakhand Anjali kabbadi: सिर से उठा पिता का साया पर अंजलि ने नहीं खोया हौसला, सबके लिए बनी प्रेरणास्रोत….
मन मे कुछ करने का जुनून हो तो इंसान की विपरीत परिस्थितियां भी उसकी सफलता के आडे नही आती। जीआईसी नेटवाड़ मोरी की छात्रा अंजलि ने इस बात को सच करके दिखाया है। बता दे कि बीते 11 नवंबर को मोरी क्षेत्र में हुई वाहन दुर्घटना में अंजलि के पिता विजय कुमार की मौत हो गई। इस दुख के बावजूद कक्षा 12 की छात्रा अंजलि ने विद्यालय एंव जनपद के लिए 14 नवंबर से शुरू होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हैं।जीआईसी नेटवाड़ के प्रधानाचार्य पीएल सेमवाल का कहना है कि उनके विद्यालय से तीन छात्राएं अंजलि, करिश्मा व बालेश्वरी का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए उत्तरकाशी जनपद की बालिका टीम में हुआ है तथा अंजलि को जनपद टीम का कप्तान बनाया गया हैं।
(Uttarakhand Anjali kabbadi)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: गैंडी गांव के प्रमिंदर नेगी का राज्य की टीम में चयन, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे जलवा
बताते चले कि अंजलि के पिता की मौत की सूचना मिलने पर प्रधानाचार्य अपने साथी शिक्षक धीरेंद्र चमोली के साथ अंजलि के घर गए। प्रधानाचार्य सेमवाल का कहना है कि जब वह अंजलि के घर से लौट रहे थे तो अंजलि ने उनसे कहा कि वह 14 नवंबर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। अंजली के इस साहस पर उसकी दादी ने भी समर्थन करते हुए अंजलि का साहस बढाया। अंजलि पढ़ने में भी हमेशा से अव्वल रही है। उत्तराखंड बोर्ड की 10वी की परीक्षा में भी अंजलि ने 92 फीसदी अंक हासिल किए थे। इससे पूर्व में भी अंजलि कई राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुकी हैं। अंजलि अपने साथ अन्य छात्र-छात्राओं को भी हमेशा खेलों के प्रति प्रेरित करती हैं।
(Uttarakhand Anjali kabbadi)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड: लक्ष्य सेन को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, पहाड़ में भी दौड़ी खुशी की लहर