Connect with us
father son Akil kamil ahmad died bazpur drowning ghongha river udham Singh Nagar news today
Image : social media ( Bazpur Ghongha river news)

UTTARAKHAND NEWS

Bazpur news today: बाजपुर घोंघा नदी में डूबने से पिता पुत्र की चली गई जिंदगी

Bazpur Ghongha river news: घोंघा नदी की के बहाव मे बहे पिता पुत्र, पिता का शव बरामद, पुत्र की तलाश जारी…

father son Akil kamil ahmad died bazpur drowning ghongha river udham Singh Nagar news today: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर नदी के तेज बहाव में बहने से पिता पुत्र लापता हो गए जिसमें ग्रामीणों द्वारा पिता का शव बरामद कर लिया गया है वही अभी तक पुत्र का कुछ पता नहीं चल पाया है जिसकी तलाश के लिए लगातार सर्च अभियान जारी है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: सेल्फी लेने के चक्कर में दो सगे भाई डूबे नदी में अभी तक कोई खबर नहीं

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर के निवासी अकिल अहमद व उनका पुत्र कामिल अहमद खेतों की तरफ पॉपोलर के पेड़ के नजदीक से नदी किनार देख रहा था तभी इस बीच अचानक से कामिल का पैर फिसल गया और वह देखते ही देखते नदी में गिर गया। पानी में कुछ गिरने की आवाज सुनते ही अकील अहमद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने देखा कि कामिल नदी में डूब रहा है जिसे बचाने के लिए अकील ने नदी में छलांग लगा दी लेकिन इस दौरान वह भी पानी के तेज बहाव में बहते चले गए । जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद गांव के कुछ तैराक युवको ने काफी प्रयास करने के बाद अकील अहमद को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।

बेटा लापता 

हालांकि अभी तक उनके इकलौते बेटे कामिल का कुछ पता नहीं चल पाया है जिसकी खोजबीन लगातार जारी है। इस घटना की जानकारी एसडीआरएफ को दे दी गई है जिसके तहत एसडीआरएफ की टीम कामिल की खोज के लिए अभियान चला रही है। बताते चले कामिल अकील अहमद का इकलौता पुत्र था जो पांच बहनों का दिव्यांग भाई था । घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!