Connect with us
Father ved prakash kapoor died in Rishikesh AIIMS; son sachin also dies of grief uttarakhand latest news today
Image : social media ( Rishikesh father son News)

UTTARAKHAND NEWS

Rishikesh news: ऋषिकेश एम्स में पिता का निधन शव देखते ही वियोग में बेटे ने भी त्यागे प्राण

Rishikesh father son News  : बेटे ने पिता की श्रवण कुमार जैसे की सेवा, पिता के निधन के बाद बेटे ने भी तोड़ा दम, पिता की अर्थी के सामने त्यागे प्राण, परिजनो मे मचा कोहराम

Father ved prakash kapoor died in Rishikesh AIIMS; son sachin also dies of grief uttarakhand latest news today  : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पर एक बुजुर्ग की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई। वहीं अपने पिता के शव को देख उनके बेटे से यह सदमा बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने भी अपने पिता की अर्थी के सामने ही प्राण त्याग दिए। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बताते चलें इस तरह की घटनाएं फिल्मों में होना आम बात है लेकिन हकीकत में इस तरह की घटना होना वाकई मे झकझोर देने वाली घटना है।

यह भी पढ़े :नैनीताल नानकमत्ता से लौट रही बस खाई में गिरी, युवती की मौत शराबी चालक नींद में दौड़ा रहा था बस

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के ऋषिकेश के हनुमंतपुरम गंगानगर लेन नंबर 4 के निवासी 84 वर्षीय वेद प्रकाश कपूर पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते वेद प्रकाश के परिजन उन्हें उपचार के लिए एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उन्हें भर्ती किया गया। वहीं बीते मंगलवार को उपचार के दौरान वेद प्रकाश ने दम तोड़ दिया जिसके बाद परिजन उनके शव को लेकर घर पहुँचे।

पिता के शव को देख बेटे के भी निकले प्राण

इस दौरान पिता के शव को देखकर उनके बेटे 45 वर्षीय सचिन कपूर यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने अपने पिता के पार्थिव शरीर के आगे गिरकर ही प्राण त्याग दिए। बताते चले सचिन पिछले एक महीने से एम्स में अपने पिता के उपचार के दौरान खूब सेवा कर रहे थे। वहीं बीते बुधवार की सुबह घर से पिता पुत्र की एक साथ अर्थी निकली जिसे देखकर हर किसी की आँखे नम हो गई। वेद प्रकाश कपूर अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए हैं ,वहीं उनके बेटे सचिन कपूर अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र को हमेशा के लिए रोता बिलखता छोड़ गए है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!