Uttarakhand: PCS मेंस परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने की तिथि घोषित, नोटिफिकेशन जारी
By
Uttarakhand PCS Mains exam 2024 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 7 सितम्बर से 21 सितम्बर तक जमा करना होगा शुल्क……
Uttarakhand PCS Mains exam 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए यूकेपीएसी की ओर से एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि पीसीएस की मेंस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि को 7 सितंबर से 21 सितंबर रखा गया है जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे अपना शुल्क समय पर जमा कर दे यदि कोई अभ्यार्थी समय पर शुल्क जमा नहीं करता है तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, CISF में निकली बंपर भर्ती जल्द करें आवेदन
PCS Mains exam 2024 uttarakhand बता दें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस की मुख्य परीक्षा के लिए 14 जुलाई को प्री एग्जाम हुआ था जिसका परिणाम 28 अगस्त को घोषित किया जा चुका है। इसके साथ ही अब यूकेपीएससी ने 2024 की मुख्य पीसीएस परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने की तिथि 7 सितंबर से 21 सितंबर तक घोषित की है जिससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आपको बता दें मुख्य परीक्षा के लिए प्री एग्जाम को पास करने वाले अभ्यर्थियों को प्री एग्जाम के रिजल्ट को मेंस एग्जाम के आवेदन पत्र के साथ जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को सूचना अलग से दी जाएगी उसके बाद ही सारे डाक्यूमेंट्स का मिलान किया जाएगा। इसके अलावा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना है कि पीसीएस परीक्षा के प्री एग्जाम के बाद होने वाले मेंस एग्जाम के लिए हरिद्वार और हल्द्वानी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं अभ्यर्थियों को केंद्र का विकल्प ऑनलाइन भरना होगा। एक बार एग्जाम केंद्र का चयन करने के बाद उसमें बदलाव नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड शिक्षा विभाग में खुलने जा रहा बंपर भर्तियों का पिटारा, जल्द होगी 955 पदों भर्ती
ये रहेगा शुल्क UKPSC PCS exam date 2024
० सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 272 रुपए
० ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 172 रुपए
० एससी एसटी के लिए एग्जाम फीस 122 रुपए
० ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क 172 रुपए
० दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹22