उत्तराखंड शिक्षा विभाग में खुलने जा रहा बंपर भर्तियों का पिटारा, जल्द होगी 955 पदों भर्ती
By
Uttarakhand BRC CRC bharti: उत्तराखंड शिक्षा विभाग जल्द 955 पदों पर निकालने जा रहा भर्तियां, भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू….
Uttarakhand BRC CRC bharti : उत्तराखंड शिक्षा विभाग में जल्द ही बंपर भर्तियों की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। दरअसल विभाग 955 पदों पर भर्ती करने की योजना बना रहा है जिसमें बीआरसी और सीआरसी जैसे पद शामिल है। भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है जिससे शिक्षा क्षेत्र में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया राज्य में शिक्षा के स्तर को सुधारने और विभिन्न ब्लाकों व क्लस्टरों में शैक्षिक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है। जिसके लिए हाई कोर्ट से अनुमति मिल गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: युवा ध्यान दें, लोक सेवा आयोग UKPSC ने 14 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी
uttarakhand teacher vacancy बता दें शिक्षा विभाग के अंतर्गत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन BRC और संकुल रिसोर्स पर्सन CRC की भर्ती शुरू होने जा रही है। दरअसल रिक्त पदों पर भर्ती का यह मामला लम्बे समय से हाई कोर्ट मे चल रहा था जिसके चलते भर्ती प्रक्रिया ठंडी पड़ गई थी लेकिन हाई कोर्ट ने निर्देश जारी करते हुए जल्द रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में सीआरसी और बीआरसी के पदों पर भर्ती का रास्ता खुल गया है जो युवाओं के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अच्छी खबर है। बताते चलें उत्तराखंड में 955 पदों पर सीआरसी और बीआरसी के लिए भर्ती होनी है। जिसके लिए शिक्षा विभाग आगे की प्रक्रिया जल्द पूरी करने की तैयारी में है साथ ही शिक्षा विभाग में शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार के लिए समग्र शिक्षा के अंतर्गत इन पदों को भरा जाना है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड bank jobs: युवा ध्यान दें, आईडीबीआई बैंक में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
uttarakhand teaching job vacancy बता दें कि ये सभी पद आउट सोर्स के माध्यम से भरे जाएंगे इसके लिए जैम के माध्यम से आउट सोर्स कंपनी का चयन किया जा चुका है। सीआरसी और बीआरसी के लिए युवाओं के लिए कुछ शर्ते रखी गई है, इसमें भर्ती की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम 42 साल निर्धारित की गई है। जबकि सेवानिवृत्ति शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष रखी गई है। बीआरसी और सीआरसी पदों के लिए B.ed के साथ CTET (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) जरूरी किया गया है।