Uttarakhand first class admission: 6 साल का होने पर ही मिलेगा कक्षा एक में प्रवेश, सरकारी और निजी स्कूल दोनों में नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट..
first class School admission age limit in Uttarakhand : उत्तराखंड सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों में एडमिशन को लेकर एक अहम फैसला लिया है जिसके चलते राज्य के सभी स्कूलों में अब कक्षा एक में प्रवेश केवल उन्हें बच्चों को मिलेगा जो 6 साल या उससे अधिक उम्र के होंगे इस नियम में किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। दरअसल यह निर्णय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लिया गया है जिसमें स्कूल में दाखिले की न्यूनतम उम्र 6 साल निर्धारित की गई है जिसका उद्देश्य बच्चों की मानसिक और शारीरिक परिपक्वता को ध्यान में रखते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड : कक्षा एक में प्रवेश के लिए आयु सीमा छह वर्ष ने कर दिया बड़ा नुकसान…
बता दें उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश करने के लिए बच्चों की उम्र 6 साल होनी जरूरी रखी गई है जिसके चलते इससे कम उम्र के बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश बिल्कुल नहीं दिया जाएगा और ना ही किसी प्रकार की छूट मिलेगी। शिक्षा मंत्री के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पूरे देश में इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है हालांकि प्रदेश में इस फैसले के बाद शुरुआत में कुछ दिक्कतें आएंगी लेकिन इसमें किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस विषय में निजी स्कूलों को भी अवगत कराया जाए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।