उत्तराखण्ड: पानी के टैंक में गिरने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
uttarakhand: सबके मन में एक ही सवाल बच्चा कैसे टैंक में गिर गया और गिरने के बाद किसने ढक्कन बंद किया था???
राज्य (uttarakhand) के नैनीताल जिले से एक बहुत ही दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। खबर है कि जिले के हल्द्वानी में ट्यूशन पढ़ने गए पहली कक्षा के एक छात्र की पानी के अंडरग्राउंड टैंक में गिरने से मौत हो गई। मासूम बेटे के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया है बच्चा अपने ट्यूशन सेंटर में बाथरूम करने के लिए बाहर गया था। जब काफी देर बद भी वह वापस नहीं लौटा तो टीचर सहित अन्य लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लोगों ने जब अंडरग्राउंड टैंक का ढक्कन हटाया गया तो अंदर बच्चा तैरता हुआ पाया गया। इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम छाया हुआ है वहीं क्षेत्रवासियों के मन में एक ही सवाल बार-बार कौंध रहा है कि बच्चा कैसे टैंक में गिर गया और गिरने के बाद किसने ढक्कन बंद किया था? इस सवाल का जवाब तो जांच के बाद ही मिल पायेगा परंतु अभी तक पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जताई है।
यह भी पढ़ें:- राहुल रैंसवाल की शहादत को सरकार का सलाम, जीआईसी चम्पावत किया शहीद के नाम
तीन भाई बहन में सबसे छोटा था मृतक तनुज:- प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य (uttarakhand) के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील के देवला तल्ला गौलापार निवासी जीवन सिंह नौला का सात वर्षीय बेटा तनुज नौला हीरा कुंवर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौलापार में पहली कक्षा का छात्र था। हर रोज की तरह तनुज बृहस्पतिवार शाम भी क्षेत्र की ही नेहा पांडे के घर ट्यूशन पढ़ने गया था। बताया गया है कि ट्यूशन में पढ़ाई के दौरान ही वह बाथरूम करने के लिए बाहर गया था। जब काफी देर बाद भी बाथरूम से नहीं लौटकर नहीं आया तो नेहा ने उसकी खोजबीन शुरू हुई। अन्य लोगों के साथ मिलकर नेहा ने जैसे ही क्षेत्र में ही स्थित एक अंडरग्राउंड टैंक का ढक्कन हटाया गया तो टैंक के अंदर देखकर सभी के होश उड़ गए। टैंक के अंदर तनुजा तैर रहा था। आनन-फानन में वहां उपस्थित लोगों ने उसे टैंक से बाहर निकाला और नेहा के अभिभावकों ने उसे हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तनुजा को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि तनुज के पिता काश्तकार हैं और तनुज नौला तीन भाई बहन में सबसे छोटा था।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखण्ड : बेटी ने पूरी की पिता की अंतिम इच्छा, रूढ़ियां तोड़कर दी पिता की चिता को मुखाग्नि