Connect with us
Uttarakhand News: Folk singer Kamala Devi roof was blown away in Bageshwar storm appealed for help...
Image : social media ( Kamala Devi News Bageshwar)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand News: लोक गायिका कमला देवी की छत उड़ी तूफान से मदद की गुहार…

Kamala Devi News Bageshwar  : परेशान चल रही इन दिनों लोक गायिका कमला देवी, तूफान में उड़ी घर की छत, लोगो से मांगी मदद…

Kamala Devi News Bageshwar : उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के लखानी गांव की रहने वाली सुप्रसिद्ध लोक गायिका कमला देवी इन दिनों भारी मुसीबत से गुजर रही है जिनकी घर की छत तेज तूफान मे उड़ गई इतना ही नहीं बल्कि उनके घर को भारी नुकसान हुआ है जिसके कारण अब उनका घर रहने लायक नहीं बचा है। कमला देवी ने लोगों से घर की मरम्मत करवाने के लिए आर्थिक मदद मांगी है।

यह भी पढ़े :कमला देवी का Coke Studio India पर सोनचडी गाना हुआ रिलीज़

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजुला मालूशाही व कोक स्टूडियो में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाने वाली उत्तराखंड की लोक प्रसिद्ध गायिका कमला देवी के घर में भारी आफत आ पड़ी है । दरअसल हाल ही में आए तूफान में कमला देवी के घर की छत की चादर और मकान को भारी नुकसान हुआ है जिसके कारण कमला देवी का घर अब रहने लायक नही बचा है वहीं कमला के परिवार में उनके पति बेरोजगार हैं जबकि बेटा बीमार रहता है जिसके कारण कमला देवी अकेली ही पूरी घर की जिम्मेदारी उठा रही है जिसके कारण घर की मरम्मत करवाना उनके लिए नई चुनौती बनकर उभर रहा है।

ढाई लाख का आ रहा खर्चा (Kamala Devi News Bageshwar) 

बताते चले घर की छत की मरम्मत मे करीब ढाई लाख रुपए का खर्च आ रहा है वहीं उनके पास वर्तमान मे जीवन जीने के साधन तक नहीं है और ना ही उनकी आर्थिक स्थिति ठीक है जिसके कारण वो इतना बड़ा बोझ नही उठा सकती है । सरकारी दफ्तरों और संस्कृति विभाग से अभी तक कमला देवी को कोई ठोस मदद नहीं मिली है।

मदद के लिए बढ़ाए हाथ 

कमला देवी (गूगल पे) – 8057119356

बैंक अकाउंट नंबर

कमला देवी,

स्टेट बैंक आफ इंडिया, account no. 33862774694

IFSC कोड SBIN0008970

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!