Uttarakhand owl smuggling diwali: दीपावली पर वन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त, संवेदनशील क्षेत्रों में रहेगी विशेष निगरानी, वन विभाग रहेगा अलर्ट मोड पर, बढाई गई गश्त…
Uttarakhand Forest department cancel Diwali holiday, employee patrolling to prevent owl smuggling latest news live today: उत्तराखंड में आज सोमवार को दीपावली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर वन्य जीवों के अवैध शिकार को ध्यान में रखते हुए वन विभाग को पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखा गया है ,जिसके चलते वन विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द करते हुए उन्हें रात्रि में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। इतना ही नही बल्कि संवेदनशील क्षेत्रों में वनकर्मी तैनात रहने वाले हैं। बताते चले दिवाली के मौके पर अक्सर उल्लू , सांप , कछुए जैसे वन्यजीवों की तस्करी की घटनाएं बढ़ने की संभावना रहती है जिसके तहत वनकर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Corona Alert: उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून वनप्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि दीपावली पर अक्सर उल्लू ,सांप ,कछुआ समेत अन्य वन्य जीवों के शिकार और तस्करी की घटनाएं बढ़ने की संभावना रहती है। इतना ही नहीं बल्कि अंधविश्वास के चलते वन्य जीवों की मांग दीपावली के आसपास अचानक बढ़ जाती है ,जिसको ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। त्योहार के दौरान देहरादून के प्रेम नगर आशारोड़ी, रायपुर और टपकेश्वर रेंज में वन विभाग की टीमें रात भर गश्त कर रही है जिसके कारण उनकी छुट्टी को कैंसिल कर दिया गया है।
राजधानी देहरादून के कुछ इलाको पर रहेगी वन विभाग की पैनी नजर
इन इलाकों में वन सीमाओं पर चेकिंग बढ़ा दी गई है ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्यवाही की जा सके। वन विभाग की टीमें वाहनों की जांच के साथ-साथ जंगल की सीमा पर भी अलर्ट मोड पर है। वन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकारी रात के समय कच्चे रास्तों से जंगल में घुसने का प्रयास करते हैं ऐसे में ग्रामीण और स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि वह किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी होने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि केवल आपात स्थिति में ही फील्ड कर्मियों को अवकाश दिया जाएगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।