Gairsain Monsoon session news: कांग्रेस के हंगामे के बीच दूसरे दिन अनिश्चितकाल के लिए सदन हुआ स्थगित, अनुरूपक बजट और नौ विधेयक पारित…
gairsain capital monsoon session cancel Bhararisain assembly latest news today: उत्तराखंड के चमोली जिले के गैरसैंण के भराड़ीसैंण मे बीते 19 अगस्त से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ जिसके पहले दिन ही विपक्ष नेताओं ने जमकर हंगामा किया यहां तक की विधानसभा सदन के भीतर विपक्षी नेताओं ने तोड़फोड़ भी की। इसी क्रम में आज 20 अगस्त को मानसून सत्र का दूसरा दिन शुरू हुआ जहां पर फिर से विपक्षी नेताओं का बवाल देखने को मिला इसी बीच अनिश्चितकाल के लिए मानसून सत्र को स्थगित कर दिया गया है वही अनुरूपक बजट के साथ सभी नौ विधेयक पास किए गए हैं। आपको बता दें कि गाजे बाजे के साथ सारे स्टाफ को लेकर लाखों करोड़ों फूंकने के बाद देहरादून से गैरसैंण पहुंची सरकार और विधायक पौने तीन घंटे भी ठीक से सदन नहीं चला सकें। सत्र महज 2 घंटे 40 मिनट चला।

यह भी पढ़े :Uttarakhand cabinet meeting today: धामी कैबिनेट बैठक समाप्त 26 प्रस्तावों पर मुहर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह भी विपक्ष का धरना जारी रहा जिसमे सरकार के काफी बार समझाने के बावजूद भी विपक्ष नहीं माना। विपक्ष अपनी तीन मांगें कर रहा है जिसमे उनकी पहली मांग जिला अधिकारी नैनीताल का तबादला करना है जबकि दूसरी मांग SSP का निलंबन और तीसरी मांग कांग्रेस नेताओं पर से मुकदमा वापसी लेना है जिसको लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा हुआ है।
हंगामे के बीच 9 विधेयक पास
1.उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश श्री बद्रीनाथ तथा केदारनाथ मंदिर अधिनियम 1939) (संशोधन) अध्यादेश 2025
2.उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक 2025
3.समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड (संशोधन) अध्यादेश 2025
4.उत्तराखंड पंचायती राज (संशोधन) अध्यादेश 2025
5.उत्तराखंड ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत (स्थान और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली 2025
6.उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक
7.उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025
8.उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधायक 2025
9.उत्तराखंड साक्षी संरक्षण (नीरसन) विधायक
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।