Gangolihat Fire News Pithoragarh: घर में लगी भीषण आग की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की गई जिंदगी, सदमे मे परिजन....Gangolihat Fire News Pithoragarh : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर तीन मंजिले मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लगने से घर के भीतर रखा सारा सामान एक झटके में जलकर राख हो गया वहीं घर के अंदर मौजूद बीमार बुजुर्ग महिला भी जल गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वही मृतका बुजुर्ग के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित भामा गांव की निवासी 70 वर्षीय अनुली देवी पत्नी स्वर्गीय बिशन सिंह बीते सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे अपने तीन मंजिले मकान मे अकेली थी जबकि अनुली का बेटा किशन सिंह पूजा मे शामिल होने के लिए कहीं गया हुआ था। वहीं किशन सिंह की पत्नी कमला देवी घास काटने के लिए जंगल गई हुई थी। तभी इस दौरान घर पर अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ जिसके कारण घर मे आग लग गई जिसका धुआँ आस पास के लोगो ने उड़ता देखा तो वो तुरंत अनुली देवी के घर पहुंचे जहाँ पर पहुँचते ही उनके होश गए क्योंकि आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया मगर इस प्रयास में वो असफल रहे जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी लेकिन पुलिस प्रशासन के पहुंचने से पहले ही आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था जिसके चलते घर में मौजूद बुजुर्ग महिला भी जिंदा जल गई थी वहीं घर में रखा सारा सामान एक झटके में जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक घर मे रखा 5 तोला सोना , 50,000 की नकदी और जरूरी दस्तावेज तक नष्ट हो गए। पुलिस द्वारा बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार सदमे में है वहीं पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने की बात कही है।