Gangotri Yamunotri Highway Roads: तीन दिनों तक बंद रहेगा राष्ट्रीय राजमार्ग, सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया निर्णय, आदेश हुआ जारी…
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां चारधाम यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर धरासू बैंड के पास अगले तीन दिनों तक यातायात व्यवस्था लगभग दस घंटे बंद रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि यमुनोत्री हाईवे पर धरासू बैंड से सिलक्यारा और गंगोत्री हाईवे पर चिन्याली से धरासू के बीच मलबा हटाया जाना है। इस मोटर मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी चल रहा है, जिसके कारण पहाड़ से बोल्डर, पत्थर आने की संभावना है। जिसको देखते हुए मलबा हटाते समय आगामी तीन दिनों तक 10 घंटे यातायात बंद रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इस दौरान अतिआवश्यक सेवाओं को यातायात की अनुमति रहेगी।
(Gangotri Yamunotri Highway Roads)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मसूरी देहरादून घूमने का है प्लान तो पहले देख लीजिए नया ट्रैफिक रुट प्लान
उन्होंने बताया कि आगामी मंगलवार से बृहस्पतिवार तक इस मोटर मार्ग पर पूर्वाह्न 11 से दोपहर 2 बजे तक तथा रात्रि में 10 बजे से सुबह 5 बजे तक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। उन्होंने वाहन चालकों के साथ ही यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए प्रशासन द्वारा निर्धारित समयावधि में आवागमन ना करने को कहा है। ताकि मलबा हटाने का कार्य यथाशीघ्र संपन्न हो सकें।
(Gangotri Yamunotri Highway Roads)
यह भी पढ़ें- बागेश्वर: डॉक्टर ने दी थी चुकंदर खाने की सलाह जोगाराम ने उसे ही बना लिया स्वरोजगार