सरकारी नौकरी (Uttarakhand Govt Job) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, UKSSSC अप्रैल में निकालेगा 1000 से अधिक पदों पर वैकेंसी..
सरकारी नौकरी Uttarakhand govt job तैयारी कर रहे राज्य के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) आगामी अप्रैल माह में समूह ग के 1000 से अधिक पदों पर विज्ञप्ति निकालने जा रहा है। स्नातक एवं 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए यह भर्ती तीन विभागों के लिए निकलेगी। जिसमें पटवारी/लेखपाल, प्रयोगशाला सहायक के साथ ही मानचित्रकार के पद भी सम्मिलित हैं। विदित हो कि आयोग ने हाल ही में समान योग्यता वाले पदों के लिए एक ही भर्ती परीक्षा आयोजित कराने का फैसला किया है। बता दें कि वर्तमान में आयोग को कई अन्य परीक्षाओं का आयोजन भी करना है जिनमें स्नातक स्तर के 854 पदों की भर्ती परीक्षा भी शामिल हैं। आयोग ने इस परीक्षा की प्रस्तावित परीक्षा तिथि मई माह बताई थी परन्तु दो लाख से अधिक युवाओं के आवेदन करने के अब आयोग इस परीक्षा को मई माह में आयोजित नहीं करवा पा रहा है। आयोग द्वारा इसका प्रमुख कारण पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्रों का न मिलना बताया गया है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: समूह ग की भर्ती में उत्तराखण्ड के युवाओं को मिलेगी बड़ी राहत, कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूकेएसएसएससी आगामी अप्रैल माह में एक हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इस संबंध में आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि अप्रैल में इन रिक्तियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। जिसमें पटवारी/लेखपाल के 450, प्रयोगशाला सहायक के 220 और मानचित्रकार के करीब 400 पद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में 12वीं तथा इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिससे इन युवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर मिलेगा। अगले वर्ष चुनावों को देखते हुए माना जा रहा है कि यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम इस साल के अंत तक जारी कर सकता हैं।
यह भी पढ़ें- सोबन सिंह ने कड़ी मेहनत से उत्तराखंड फारेस्ट गार्ड परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्थान