Uttarakhand post master job: 160 में से 157 पदों पर नियुक्त हुए हरियाणा पंजाब के अभ्यर्थी, संभालेंगे ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर की जिम्मेदारी, नहीं आ रहा प्रतिशत तक निकालना…
Uttarakhand post master job: एक ओर जहां उत्तराखंड के युवा रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं वहीं दूसरी ओर आज ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आप यहीं सोचने को विवश हो जाएंगे कि क्या ऐसे दिन देखने के लिए ही हमारे पूर्वजों ने पृथक उत्तराखण्ड की मांग रखी थी। दरअसल पूरा मामला डाक विभाग में चल रही बीपीएम (ब्रांच पोस्ट मास्टर) एवं एबीपीएम (असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर) के पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया का है, जिसमें नियुक्त 98 फीसदी युवा हरियाणा और पंजाब के है। हैरानी की बात तो यह है कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में डाकघरों का जिम्मा संभालने जा रहे इन ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों पर उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले महज 3 युवाओं को ही नियुक्ति मिली है। चलिए अब आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 5000 रूपए बढ़ाया वेतन
gopeshwar post office chamoli दरअसल उत्तराखण्ड के रूद्रप्रयाग एवं चमोली जिलों डाकघरों में ब्रांच पोस्ट मास्टर एवं असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के 160 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। इनमें 3 युवा उत्तराखण्ड से जबकि अन्य 157 युवा हरियाणा एवं पंजाब के रहने वाले हैं। उत्तराखण्ड से नियुक्त यह तीनों युवा एससी (अनुसूचित जनजाति) कोटे के है। आपको बता दें कि रूद्रप्रयाग एवं चमोली जिले का प्रधान डाकघर गोपेश्वर में स्थित है, इसी प्रधान डाकघर के अंतर्गत इन युवाओं को नियुक्ति मिली है। अब इन सफल अभ्यर्थियों को रूद्रप्रयाग एवं चमोली जिले में स्थित डाक घर आवंटित किए जाएंगे। बताते चलें कि इस प्रधान डाकघर के अंतर्गत 348 शाखा डाकघर, 39 वितरण केन्द्र एवं 5 उपडाकघर संचालित है। जिनमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है। इस संबंध में गोपेश्वर स्थित प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक टीएस गुसाईं ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ब्रांच पोस्ट मास्टर एवं असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों नियुक्त अधिकांश अभ्यर्थी हरियाणा एवं पंजाब के है। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर डाकघरों में तैनाती दी जा रही है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल के भूपेंद्र चिलवाल ने उत्तीर्ण की UPSC परीक्षा असिस्टेंट कमांडेंट बनकर बढ़ाया मान
Uttarakhand branch post master job बताते चलें कि डाक विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर एवं असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों पर नियुक्ति हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर की जाती है, इसके लिए अलग से लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं कराया जाता है। हैरानी की बात तो यह है कि बीपीएम एबीपीएम के पदों पर नियुक्त यह युवा भले ही मेरिट के आधार पर कामयाबी पाने में सफल हुए हों परंतु इनके नंबरों के हिसाब से इनका ज्ञान बहुत कम है। बताया तो यह भी गया है कि हरियाणा एवं पंजाब के इन अभ्यर्थियों में से अधिकांश ने हाईस्कूल एवं इंटरमिडिएट की परीक्षा में गणित विषय में 100 में से 99 अंक हासिल किए हैं परंतु इनमें से कई अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जिन्हें प्रतिशत तक निकालना नहीं आ रहा है। एक ओर जहां उच्च अंक हासिल किए ये सफल अभ्यर्थी प्रतिशत तक नहीं निकाल पा रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखण्ड बोर्ड से महज 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले युवा भी इस काम को सहजता से पूर्ण कर सकते हैं। इतना ही नहीं हरियाणा एवं पंजाब के ये नियुक्त अभ्यर्थी ना तो स्थानीय लोगों की बोली भाषा समझ पा रहे हैं बल्कि उन्हें हिंदी भाषा भी ढंग से लिखनी बोलनी नहीं आ रही है। ऐसे बड़ा सवाल यह भी है कि ये युवा कैसे पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित डाक घरों को संचालित कर पाएंगे, तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इन्हें अपनी बात किस तरह समझा पाएंगे।