बधाई: पिथौरागढ़ के सौरभ गंगोला विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों में हुए शामिल, बढ़ाया प्रदेश का मान
Saurabh Gangola scientist Pithoragarh: वैज्ञानिकों की विश्व रैंकिंग में दर्ज हुआ सौरभ का नाम, वर्तमान में ग्राफिक एरा डीम्ड विश्व विद्यालय देहरादून में अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद हैं कार्यरत….
Saurabh Gangola scientist Pithoragarh उत्तराखंड के युवा अपनी मेहनत एवं लगन के बल पर आज चारों ओर अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं आए दिन हम आपको उत्तराखंड के किसी ना किसी होनहार युवा से रूबरू कराते रहते हैं आज फिर एक बार ऐसे ही होनहार युवा से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है जी हां हम बात कर रहे हैं पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली के सिलकोट निवासी सौरभ गंगोला की ।जिनका नाम वैज्ञानिकों की विश्व रैंकिंग में दर्ज हुआ है। बता दें कि सौरभ ने विश्व रैंकिंग टॉप 2 साइंटिस्ट डेटाबेस में अपनी जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें- Rishikesh: ऋषिकेश की मोनिका बनी PWD में जूनियर इंजीनियर JE पिता हैं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
Saurabh Gangola Ganai gangoli Pithoragarh बताते चलें कि डॉ सौरभ गंगोला वर्तमान में ग्राफिक एरा डीम्ड विश्व विद्यालय देहरादून में अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद कार्यरत हैं। सौरभ का परिवार वर्तमान में हल्द्वानी के दमुवाढूंगा में निवासरत है।सौरभ के विश्व रैंकिंग में शामिल होने पर जहां उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। वहीं घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।