Connect with us
Uttarakhand news: Government jobs dependents army martyr FAMI ex-gratia amount.
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand army Marty family)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand news: शहीदों के आश्रितों को सरकार देगी नौकरी, अनुग्रह राशि भी बढ़ाई

Uttarakhand army Marty family: प्रदेश के शहीद सैनिकों के आश्रितों के लिए बढ़ाई गई अनुग्रह राशि, एक सदस्य को मिलेगी नौकरी...

Uttarakhand Marty family govt jobs: उत्तराखंड में धामी सरकार ने जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कई सारी महत्वपूर्ण घोषणाएं की है जिसके चलते प्रदेश की जनता को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ निरंतर दिया जा रहा है। इसी बीच पिछले साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ी घोषणा की थी जिसके तहत उन्होंने शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए किए जाने की घोषणा की थी। ऐसे मे आगामी कारगिल दिवस से पहले 2 जून 2025 को उत्तराखंड शासन ने शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को बधाई जाने के संबंध में शासनादेश जारी करते हुए परिवार के एक सदस्य को राज्य की सरकारी नौकरी में समायोजित करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड सरकार देगी कठुआ हमले में शहीद पांचों जवानों के आश्रितों को सरकारी नौकरी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में पहले शहीद सैनिकों के आश्रितों को जीवन यापन करने के लिए 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाती थी जिसके तहत पिछले साल इस राशि को 10 लाख से 50 लाख रुपये करने की घोषणा की गई थी जिसके चलते बीते सोमवार को उत्तराखंड शासन ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए कहा की उत्तराखंड देवभूमि के साथ वीरों की भूमि है और हमारे वीर जवानों ने देश की सीमाओं की सुरक्षा में अपनी जान की परवाह किए बिना अपने अदम्य साहस का परिचय दिया है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सैनिकों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं जिसमें वन रैंक वन पेंशन नेशनल वार मेमोरियल का निर्माण रक्षा बजट में वृद्धि के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!