nursing officer recruitment uttarakhand: हाल ही में नर्सिंग अधिकारी के पद पर चयनित हुए थे 1377 युवा, अब 1383 पदों के लिए जल्द ही शुरू होगी चयन/आवेदन प्रक्रिया….
nursing officer recruitment uttarakhand
उत्तराखण्ड में नर्सिंग अधिकारी बनने की राह देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. बीते दिनों नर्सिंग अधिकारी के पद पर 1377 युवाओं का चयन होने के पश्चात अब जल्द ही 1383 पदों पर चिकित्सा शिक्षा विभाग मेडिकल कॉलेज के द्वारा नर्सिंग भर्ती की चयन/आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संबंध में संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण ने बताया कि शासन की ओर से 1383 पदों पर नर्सिंग अधिकारीयों की भर्ती का शासनादेश प्राप्त हो गया है। जिसके मुताबिक इस भर्ती में जहां एक ओर 80% पद महिला और 20% पद पुरुष अभ्यर्थियों के होंगे वहीं दूसरी ओर 70% पदों पर डिप्लोमा धारक युवाओं और 30% पदों पर डिग्री धारक युवाओं का चयन किया जाएगा।
(nursing officer recruitment uttarakhand)
यह भी पढ़ें- Good News: 84 हजार पदों पर खुला सरकारी नौकरी का पिटारा उत्तराखंड युवा भी करें आवेदन…..
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि यह भर्ती वर्षवार मेरिट के आधार पर होगी। जिसके लिए उनका संगठन माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करता है। उन्होंने बताया कि संगठन के सदस्यों ने नर्सिंग अधिकारी के रूप में अपने प्रदेश की सेवाएं बहुत न्यूनतम वेतन में दुर्गम अति दुर्गम स्थानों पर की है, अब सरकार की पहल से उन्हें नर्सिंग अधिकारी के पद पर सरकारी नौकरी मिलने जा रही है।
(nursing officer vacancy uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ के सरकारी अस्पतालों में जल्द होगी 1377 नर्सिंग अधिकारीयों की तैनाती