Connect with us
govind Ballabh pant Agriculture Technology university btech pepar leak exam cancel 2 suspend pantnagar news
Image : सांकेतिक फोटो ( Pantnagar University Btech exam)

UTTARAKHAND NEWS

Pantnagar University: जीबी पंत विश्विद्यालय में बीटेक पेपर लीक, परीक्षा रद्द 2 कर्मी बर्खास्त

Pantnagar University Btech exam: गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग पेपर लीक , दो कर्मचारी हुए बर्खास्त, परीक्षा रद्द….

govind Ballabh pant Agriculture Technology university btech pepar leak exam cancel 2 suspend pantnagar news: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर इंजीनियरिंग अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा पेपर लीक होने का मामला प्रकरण में आया है। जिसकी भनक लगते हैं संदेह के आधार पर दो कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand paper leak News: भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से पूछा लगातार क्यों हो रहे घोटाले

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की इंजीनियरिंग फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 मई से 3 जून तक संपन्न कराई गई थी। हालांकि इस बीच कुछ पेपर लीक हो गए थे जिसकी भनक शिक्षकों और परीक्षा सेल को नहीं लग सकी। इसके बाद इंजीनियरिंग के कुछ छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कुलपति को संबोधित पत्र लिखा जिन्होंने डीन कोपत्र देकर पेपर लीक की शिकायत की थी। इसके बाद डीन डॉक्टर एस एस गुप्ता ने स्नाकोत्तर महाविद्यालय के डीन डॉक्टर लोकेश की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी थी।

दो कर्मचारी पद से बर्खास्त

जांच कमेटी ने करीब दो सप्ताह पहले रिपोर्ट डीन को सौंपी जिसके आधार पर महाविद्यालय के अनुबंध पर लगे दो कर्मियों को हटा दिया गया है। जबकि तेजी से इस बात के फैलने से शिक्षक और जिम्मेदार अब मामले से पल्ला झाडते हुए नजर आ रहे हैं। बताते चले जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अभी तक मुख्य आरोपियों का ना तो नाम खोजा गया है और ना ही कार्यवाही की गई है। जो पेपर लीक हुए है उनके बदले कुछ छात्रों के नगद तो कुछ ने ऑनलाइन भुगतान किया हैं।

परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्रों को दोबारा देनी होगी परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक ने बीते शनिवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि द्वितीय सेमेस्टर 2024 25 की अंतिम परीक्षाओं में पेपर लीक शिकायत के कारण 6.9.2025 को दिए गए अनुमोदन के आधार पर द्वितीय सेमेस्टर की अंतिम परीक्षाओं के दौरान मैकेनिकल इंजीनियर के द्वितीय तृतीय और चतुर्थ वर्ष के बैकलॉग विषयों की परीक्षा वाले छात्रों के कंपार्टमेंट परीक्षाएं रद की जाती है। इसके साथ ही डीन टेक्नोलॉजी से पुनः परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। यानी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर जो छात्र जा चुके हैं उन्हें दोबारा परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। नया पेंच यह फंस रहा है कि जिस परीक्षा का पेपर लीक हुआ है उसका परिणाम जुलाई में आ चुका है और अब विद्यार्थी इधर-उधर जा चुके हैं जिस पर कुलपति ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!