Connect with us
Uttarakhand women self-employment scheme
सांकेतिक फोटो

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात वाहन खरीद पर मिलेगी 50% सब्सिडी

Uttarakhand women self-employment scheme : महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सब्सिडी पर बाइक ,स्कूटी, ऑटो, कार देगी सरकार, पहले चरण के लिए गढ़वाल मण्डल, कुमाऊं मण्डल के कुछ जिले हुए चयनित…..

Uttarakhand women self-employment scheme : उत्तराखंड सरकार महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 50% सब्सिडी पर वाहन उपलब्ध कराने की योजना शुरू कर रही है जिसके तहत महिलाओं को बाइक, स्कूटी ,ऑटो, कार जैसी विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी । पहले चरण में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों को चयनित किया गया है। दरअसल यह योजना उन महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास है जो आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहती है तथा स्वरोजगार के माध्यम से अपने जीवन स्तर को सुधारने की कोशिश कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand guest teacher: महिला अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात, मिलेगा मातृत्व अवकाश

Uttarakhand self-employment subsidy scheme बता दें उत्तराखंड में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं तथा बालिकाओं के लिए सरकार विशेष योजना बना रही है जिसके तहत महिलाओं के लिए स्वरोजगार की दिशा में कार्य करने के लिए सरकार द्वारा 50 फीसदी अनुदान सब्सिडी पर बाइक स्कूटी ,ऑटो तथा कार दी जाएगी जबकि शेष 50 फीसदी का ऋण प्रदान किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से निर्भया फंड से इस योजना को वित्त पोषित किया जाएगा जिसमें महिला व बालिकाओं को वाहन चलाने का मुफ्त प्रशिक्षण और लाइसेंस दिया जाएगा। दरअसल महिला सारथी योजना के चलते पहले चरण में देहरादून ,हरिद्वार, उधम सिंह नगर समेत नैनीताल इन चार जिलों में 200 महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा जिसके लिए विभाग की तीन बैठक हो चुकी है। जिसकी जानकारी 2 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी गई थी। पहले चरण के बाद योजना को अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री के विजन 2025 के लिए विभाग की ओर से इस नवाचारी योजना का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिससे महिला किशोरियों में सुरक्षा का भाव पैदा होगा साथ ही वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेंगी । (Uttarakhand vehicle subsidy scheme)

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा बने नगर निगम नए वार्ड परिसीमन की अधिसूचना जारी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!