Uttarakhand Food Department vacancy 2024: उत्तराखंड के खाद्य विभाग में जल्द होगी विभिन्न पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की कमी होगी दूर….
Uttarakhand Food Department vacancy 2024: उत्तराखंड खाद्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है इस संबंध में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की योजना बनाई जा रही है। जिससे राज्य में रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की कमी को भी दूर किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- Dehradun Job fair 2024: देहरादून में लगने जा रहा रोजगार मेला निम्न दस्तावेजों के साथ रहें उपस्थित…
Uttarakhand Food Department job
बता दें खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का उत्तराखंड मे कैबिनेट की बैठक के बाद विभिन्न पदों पर रास्ता साफ हो गया है। दरअसल आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड के डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा राज्य में खाद्य अपमिश्रण पर अंकुश लगाने के लिए मानव संसाधन जैसे की खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की कमी को जल्द दूर कर लिया जाएगा। इसके लिए गढ़वाल मंडल के अंतर्गत देहरादून में खाद्य विश्लेषणशाला स्थापित किए जाने हेतु 13 पदों का सृजन किया गया है। जबकि इन पदों में खाद्य विश्लेषक वरिष्ठ विश्लेषक खाद्य, वैज्ञानिक अधिकारी खाद्य , वैज्ञानिक सहायक खाद्य समेत कनिष्ठ विश्लेषक खाद्य के पद शामिल किए गए हैं। वहीं सचल खाद्य विश्लेषणशालाओं के संचालन हेतु 08 पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरने की भी कैबिनेट ने सहमति प्रदान की है। जिनमें कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य), प्रयोगशाला सहायक व वाहन चालक के पद शामिल किए गये हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में नई मैनुफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगा टाटा समूह, युवाओं को मिलेगा रोजगार….