Connect with us
Uttarakhand news: govt will send 12th pass girls to Japan jobs scheme applications started.
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand japan jobs scheme)

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून

Good news: 12वीं पास बेटियों को नौकरी के लिए जापान भेजेगी उत्तराखण्ड सरकार आवेदन शुरू

Uttarakhand japan jobs scheme  : 12वीं पास बेटियों के लिए लाखों रुपए की नौकरी का अवसर, नौकरी के लिए जापान भेजेगी सरकार आवेदन शुरू… 

Uttarakhand girls job in japan   : उत्तराखंड में 12वीं पास बेटियों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि प्रदेश की होनहार बेटियों को सरकार जॉब के लिए जापान भेज रही है जिसके तहत राज्य सरकार निशुल्क जापानी भाषा का कोर्स लड़कियों को करवाएगी। इसके बाद कोर्स पूरा होने पर उनका इंटरव्यू होगा तथा सीधे केयर गिवर जॉब करने का मौका मिलेगा। बताते चले कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत 12वीं पास बेटियों की उम्र 19 से 27 के बीच रखी गई है जिन्हें सरकार का सेवायोजन विभाग विदेश में नौकरी दिलवा रहा है इससे पहले भी कई सारी बेटियां विदेश जा चुकी है और अब नए बैच की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़े :Good News: उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में हो गया बड़ा आदेश जारी …

बता दें 12वीं पास होनहार बेटियां जिन्होंने 6 महीने तक जनरल ड्यूटी असिस्टेंट जीडीए कोर्स कर लिया हो या जो जापानी भाषा सीखने के लिए उत्साहित हो वे सभी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन को निशुल्क रखा गया है। विदेश में नौकरी पाने की चाहत रख रही लड़कियाँ विदेश रोजगार प्रकोष्ठ की ईमेल आईडी mccsahaspur@gmail.com पर अपना आवेदन भेज सकते हैं। विभाग की ओर से जिन बेटियों को चुना जाएगा उन्हें विभाग निशुल्क जापानी भाषा का 6 महीने का कोर्स करवाएगी इसके साथ ही भोजन आवास की व्यवस्था भी सरकार की ओर से उपलब्ध होगी इसके बाद चयन प्रक्रिया होगी तथा चयनित बेटियों को जापान में देखभाल संबंधी नौकरी में एक से डेढ़ लाख रुपए का वेतन दिया जाएगा। एएनएम पास बेटियां भी इसके लिए आवेदन कर सकती है। जानकारी के मुताबिक जून में विभाग नया बैच शुरू करेगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top