Connect with us
Haldwani Amit Morya Murder case latest update nainital police news today
Image : social media ( Haldwani Amit Morya case)

UTTARAKHAND NEWS

Haldwani amit case: हल्द्वानी अमित हत्याकांड छठे दिन सिर हाथ बरामद तांत्रिक एंगल आ रहा सामने

Haldwani Amit Morya case  : अमित हत्याकांड से जुड़ा जरूरी अपडेट आया सामने, छठे दिन पुलिस की तलाश पूरी, शव के सिर कलाई बरामद...

Haldwani Amit Morya Murder case latest update nainital police news today : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में घटित हुए अमित मौर्या हत्याकांड से जुड़ा जरूरी अपडेट सामने आ रहा है जहां पर आज शनिवार को छठवें दिन अमित के शव से गायब सिर और कलाई को पुलिस ने बरामद कर लिया है वहीं अब पुलिस की तलाश पूरी हो गई है । अंदेशा जताया जा रहा है कि शाम तक हत्याकांड का पूरा खुलासा हो सकता है ।

यह भी पढ़े :Haldwani Amit case: हल्द्वानी अमित हत्याकांड नरबली की आंशका नहीं मिला सिर मां बेसुध

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के गौलापार पश्चिमी खेड़ा के निवासी 10 वर्षीय अमित मौर्या की बीते 4 अगस्त की दोपहर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की सूचना सामने आई थी वहीं बीते 5 अगस्त की सुबह गांव के ही एक पुराने परिवार के बगीचे से पुलिस ने अमित की लाश को बरामद किया था । वहीं शव को कट्टे के अंदर भरने के बाद जमीन के भीतर दफनाया हुआ था जिससे एक हाथ की कलाई और गायब था। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध परिवार के सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की वहीं युवक से जब कई बार पूछताछ की गई तो उसने घटना को अंजाम देने की बात को कबूल किया वहीं आज छठवें दिन अमित का सिर और कलाई बरामद कर ली गई है ।

जाँच मे हैरान कर देने वाले खुलासे

पुलिस की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये है जिसमें पता चला है कि हत्या मासूम के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने ही की थी वहीं आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान से जुड़े कारण हो सकते हैं क्योंकि जिस स्थान से अमित का सिर और हाथ बरामद हुआ है वहां पर बड़ी मात्रा में जिंदा और मरे सांप और खरगोश भी पाए गए हैं। हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। अमित मौर्य के पिता का आरोप है कि जिस दिन बालक की हत्या हुई थी उस दिन आरोपियों के घर में पूजा पाठ चल रहा था ऐसे में उसके बेटे की नरबलि के तहत हत्या हो सकती है जो संदेह कहीं ना कहीं सच प्रतीत हो रहा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!