Haldwani City Bus Route : हल्द्वानी शहर में सिटी बस सेवा 21 जुलाई से होगी शुरू, 6 रूटों पर 6 रंगो की बसे चलेंगी नियमित, किराया भी हुआ तय..
Haldwani City Bus Route and ticket : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के लोगों के लिए परिवहन निगम की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि अब हल्द्वानी में 6 अलग-अलग रूटों पर रंग बिरंगी सिटी बस सेवाओं की शुरुआत की गई है जिसके चलते आगामी 21 जुलाई से हर मार्ग पर इन बसों का संचालन सुबह 6:30 बजे (ग्रीष्मकाल) व 7:00 बजे शीतकाल से रात 8:30 बजे तक किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि प्रत्येक बस मार्ग को विशिष्ट रंग कोड से चिन्हित किया गया है ताकि लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बस की पहचान कर सके।
यह भी पढ़े :Uttarakhand News: उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों का बड़ा महंगाई भत्ता…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सिटी बस सेवाओं के तहत मार्ग संख्या एक से छह तक अलग-अलग रूट तय किए गए हैं जिसमें हल्द्वानी के प्रमुख चौराहा स्कूलों अस्पतालों रेलवे स्टेशन और रियासी कॉलोनी को इसमे जोड़ा गया है। इसके अलावा रूट नंबर 1 पीला भाखड़ा-कुसुमखेड़ा-रानीबाग तक चलेगा, जबकि रूट नंबर 2 (लाल) बस स्टेशन से कुसुमखेड़ा-ट्रांसपोर्ट नगर- बस स्टैंड तक जाएगा। वहीं रूट 3 (गहरा नीला) बस स्टेशन-नरीमन चौराहा-स्टेडियम-ट्रांसपोर्ट नगर- जेल रोड को जोड़ेगा। रूट 4 (हरा) बस स्टैंड-मेडिकल कॉलेज- बिड़ला स्कूल-गैस गोदाम-कालाढूंगी चौराहे तक जाएगा। वहीं रूट 5 (नारंगी) बस स्टैंड-दुर्गा सिटी सेंटर-नवाबी रोड चौराहा-रिलायंस मॉल-भाखड़ा तक, और रूट 6 (सफेद) बस स्टैंड-मुखानी चौराहा-ऊँचापुल चौराहा-चौफुला चौराहा- कमलवागांजा चौराहा- ब्लॉक चौराहा-कालाढूंगी चौराहा तक रहेगा ।
प्रत्येक बस में रहेगी विशेष सुविधा
प्रत्येक बस में सीसीटीवी कैमरा शिकायत पेटी आपातकालीन नंबर इलेक्ट्रॉनिक रूट डिस्प्ले बोर्ड और विशेष पहचान के लिए सीसीटीवी बस का सर्कुलर चिन्ह लगाया जाएगा इतना ही नहीं बल्कि CCTV की रिकॉर्डिंग एक माह तक सुरक्षित रखी जाएगी।
ये रहेगा किराया ( Haldwani City Bus Fare / ticket)
प्रथम 2 किमी तक ₹9, 2-6 किमी तक ₹12, 6-10 किमी तक ₹18, 10-14 किमी तक ₹25, 14-19 किमी तक ₹30, 19-24 किमी तक ₹35, 24-29 किमी तक ₹40 और 29 किमी से अधिक दूरी के लिए अधिकतम ₹45 तक का किराया तय किया गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।