Haldwani Delhi roadways Bus: हल्द्वानी से दिल्ली की ओर जा रही बस का चालक नशे में हुआ धुत्त, यात्रियों को आधी रात मे बदलना पड़ा वाहन..
Haldwani Delhi roadways Bus: उत्तराखंड परिवहन निगम की व्यवस्थाएं लगातार लड़खड़ा रही है इतना ही नहीं बल्कि परिवहन निगम के बस चालक परिचालक के लापरवाही के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पर हल्द्वानी के काठगोदाम से यात्रियों को लेकर दिल्ली की ओर जा रही बस का चालक नशे में धुत हो गया इसके बाद वह नशे की हालत में बस चलाने का प्रयास करने लगा मगर परिचालक और यात्रियों ने उसे बस चलाने से रोक लिया जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस की टीम को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां से उन्होंने यात्रियो को विभिन्न बसो से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। वो तो गनीमत रही की सही समय पर यात्रियों को इस बात की भनक लग गई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के काठगोदाम से बस संख्या UK04 PA 1972 18 यात्रियों को लेकर बीते बुधवार के करीब 10:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। तभी जैसे ही बस रात के डेढ बजे उत्तर प्रदेश के गजरौला में पहुंची तो बस मे बैठे यात्री भोजन करने के लिए निकले इस बीच बस चालक शराब पीकर नशे में धुत हो गया। जैसे ही यात्री भोजन करके 40 मिनट मे वापस बस में बैठने आए तो उन्होंने चालक से चलने को कहा लेकिन बस चालक की हालत चलने की स्थिति में नहीं थी वहीं चालक बस कि बोनट मे सोया हुआ था । इसके बाद यात्रियों ने अपने पड़ाव के लिए रवाना होने के लिए अलग-अलग बसे पकड़ी और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। जानकारी के मुताबिक यह बस काठगोदाम डिपो की अनुबंधित बस है जो रोजाना हल्द्वानी से दिल्ली मार्ग पर चलती है। बताते चले बस को गजरौला में ही खड़ा कर दिया गया था।