Drishti Bagga NET Exam : हल्द्वानी की दृष्टि बग्गा ने नेट परीक्षा की उत्तीर्ण, ऑल इंडिया में हासिल की 9 वीं रैंक..
Haldwani Drishti Bagga qualified NET Exam : उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर अपनी रुचि तो दिखा ही रही है लेकिन इसके साथ ही यूजीसी नेट जेआरएफ जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी मेहनत के जरिए सफलता हासिल कर रही है जो आए दिन अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको हल्द्वानी की दृष्टि बग्गा से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। दृष्टि की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़े :बधाई: चंपावत की सोनल पांडेय ने उत्तीर्ण की NET JRF परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान..
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के रामपुर रोड समता योग आश्रम गली की निवासी दृष्टि बग्गा ने इस वर्ष नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर लेक्चर शिप मे ऑल इंडिया में 9 वीं रैंक हासिल की है । दरअसल दृष्टि ने इसी वर्ष 2025 में गेट केमेस्ट्री की परीक्षा भी पास की थी। इससे पहले वर्ष 2024 में दृष्टि कुमाऊं यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडलिस्ट और डीएसबी केंपस नैनीताल में केमिस्ट्री की टॉपर रह चुकी है। बताते चलें दृष्टि की प्रारंभिक शिक्षा स्कॉलर्स अकैडमी एवं ऑरम द ग्लोबल स्कूल से हुई है इसके बाद दृष्टि ने सेंट टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम से पढ़ाई पूरी करने के पश्चात स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा डीएसबी केंपस नैनीताल से ही पूर्ण की है। दृष्टि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता संजय बग्गा और माता शालू बग्गा समेत अपने अन्य समस्त परिजनों को दिया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।