Connect with us
haldwani girls online rating fraud sacm of 2 lacs nainital uttrakhand latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Haldwani online fraud news)

UTTARAKHAND NEWS

Haldwani online fraud: हल्द्वानी युवती को आनलाइन रेटिंग देना पड़ा महंगा लगी 2 लाख की चपत

Haldwani online fraud news: नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 2 लाख रुपये से अधिक की ठगी, ऑनलाइन बेहतर रेटिंग देने के नाम पर खेला ठगी का खेल...

haldwani girls online rating fraud sacm of 2 lacs nainital uttrakhand latest news today: उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके चलते अभी तक कई सारे लोगों को लाखों रुपए का चूना लग चुका है। साइबर ठग ठगी का कुछ इस कदर जाल बिछा रहे हैं कि सतर्कता बरतने के बावजूद भी लोग इन ठगो के झांसे में आकर अपनी जीवन भर की जमा पूंजी एक झटके मे गंवा रहे है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला नैनीताल जिले से सामने आया है जहां पर होटल रेस्टोरेंट को ऑनलाइन रेटिंग देने की नौकरी के नाम पर आरोपी ने युवती से 2 लाख से अधिक रुपये ठगे हैं।

यह भी पढ़े :Almora Cyber Crime: अल्मोड़ा में SBI एप डाउनलोड करना पड़ा भारी लगा 4.5 लाख का चूना

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बरेली रोड जोशी बिहार निवासी एक युवती को बीते 16 अगस्त को एक अज्ञात नंबर से नौकरी को लेकर व्हाट्सएप पर संदेश प्राप्त हुआ। इस मैसेज में लिखा हुआ था कि होटल और रेस्टोरेंट को 5 स्टार रेटिंग देने पर पैसे दिए जाएंगे। इसके बाद युवती ने लिंक को तुरंत खोला जिस पर ठगो ने टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क कर दो बार युवती को 350 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। टास्क पूरा करने के नाम पर युवती के पास ₹800 जमा हुए। इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद उसे 1040 रुपए लौटाए गए। जिस पर युवती का विश्वास अधिक बढ़ गया और इसकी अलग-अलग किश्तों में ठगो ने युवती से कुल 208800 रुपये ले लिए।

एक झटके मे युवती का खाता हुआ शून्य टास्क पूरा कराने के नाम पर धोखाधड़ी

युवती से बार-बार पैसे डलवाते हुए ठग कहते रहे की टास्क पूरा होने वाला है। इसके बाद पैसे वापस आ जाएंगे। लेकिन स्थिति यहां तक पहुंच गई की युवती के सारे पैसे चले गए और खाता शून्य हो गया। लेकिन पैसों की डिमांड खत्म नहीं हुई जिस पर युवती को ठगी का एहसास होने लगा और उसने तुरंत अज्ञात के विरुद्ध पुलिस प्रशासन के पास मामला दर्ज करवाया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस प्रशासन में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!